India vs Australia 2023: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है बड़ा झटका!, इस सीरीज में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के स्टार आल राउंडर, आखिर वजह क्या

India vs Australia 2023: ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप से पहले सतर्कता बरतते हुए इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से हट सकते हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 4, 2023 03:01 PM2023-09-04T15:01:00+5:302023-09-04T15:01:45+5:30

India vs Australia 2023 Australia all-rounder Glenn Maxwell admitted miss ODI series against India ICC Men's Cricket World Cup very little cricket under his belt | India vs Australia 2023: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है बड़ा झटका!, इस सीरीज में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के स्टार आल राउंडर, आखिर वजह क्या

file photo

googleNewsNext
Highlightsमैं भारत के खिलाफ सीरीज के कुछ हिस्से में खेलना चाहता हूं।शुरुआत 22 सितंबर को मोहाली मुकाबले से होगी। चयनकर्ता और स्टाफ मेरा काफी सहयोग कर रहे हैं।

India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग सकता है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने स्वीकार किया है कि वह भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज को मिस कर सकते हैं और इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में खेलने उतरेंगे। 

मैक्सवेल अभी भी पिछले साल एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में पैर में लगी चोट के कारण टखने के दर्द से जूझ रहे हैं और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। मैक्सवेल ने कहा, "मैं अब भी उस भारत सीरीज का कुछ हिस्सा खेलना चाहता हूं।" लेकिन मैं इस पर कोई दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। मैक्सवेल को पिछले साल बायें टखने में चोट लगी थी।

वह इससे उबर चुके हैं, पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उन्हें टखने में दर्द महसूस हो रहा था। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा, ‘‘मैं भारत के खिलाफ सीरीज के कुछ हिस्से में खेलना चाहता हूं। लेकिन मुझ पर इसे लेकर कोई दबाव नहीं है। ’’

आस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप से पहले तीन मैच की वनडे श्रृंखला के लिए भारत आयेगी जिसकी शुरुआत 22 सितंबर को मोहाली मुकाबले से होगी। उन्होंने कहा, ‘‘चयनकर्ता और स्टाफ मेरा काफी सहयोग कर रहे हैं। वे मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते कि मैं किसी तरह की तारीख निर्धारित करूं क्योंकि वे जानते हैं कि विश्व कप से पहले उनके पास थोड़ा अतिरिक्त समय है। ’’

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘इसलिये जल्दबाजी करने के बजाय मैं खुद को अतिरिक्त समय देना चाहता हूं ताकि सुनिश्चित कर सकूं कि हम पूरे टूर्नामेंट में खेल सकें। ’’ सभी टीमों को विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम पांच सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सौंपनी है जबकि 27 सितंबर तक बदलाव किये जा सकते हैं।

पिछले साल नवंबर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई दुर्घटना में उनके बायें पैर में फ्रेक्चर हो गया था और अब उनके पैर में धातु की प्लेट डली हुई है। टखने में दर्द के कारण टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र के बाद ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश रवाना होना पड़ा था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं दक्षिण अफ्रीका गया तो मुझे नहीं पता था कि इसमें दर्द होगा। मैं जब उस दिन ट्रेनिंग के लिए गया था तो भी ठीक था। कुछ भी नहीं हो रहा था। लेकिन फिर मेरे टखने में सूजन और दर्द होने लगा। ’’ मैक्सवेल ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि मैं वैसे ही ठीक हो जाऊं जैसा में दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले था। ’’

Open in app