INDvSA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में आज होगी टी20 सीरीज जीतने की जंग, नजरें विराट कोहली पर

INDvSA: टी20 सीरीज जीतन के लिए तीसरे टी20 में आज होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2018 10:49 AM2018-02-24T10:49:12+5:302018-02-24T10:53:51+5:30

India and South Africa eye for series win in 3rd T20 at Cape Town | INDvSA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में आज होगी टी20 सीरीज जीतने की जंग, नजरें विराट कोहली पर

भारत vs दक्षिण अफ्रीका

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया केपटाउन में पहली बार खेलेगी टी20 मैचदक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर 8 में 3 मैच जीते हैं, 5 में उसे हार मिली हैविराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन महज 17 रन दूर हैंकेपटाउन में वनडे सीरीज के दौरान कोहली ने खेली थी 160 रन की नाबाद पारी

टीम इंडिया शनिवार (24 फरवरी) को केपटाउन के न्यूलैंड्स में तीसरे टी20 में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से मात दी थी। भारत ने जोहांसबर्ग में खेला गया पहला टी20 28 रन से जीता था जबकि सेंचुरियन में खेला गया दूसरा टी20 दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता था। 

कोहली ने केपटाउन वनडे में खेली थी 160 रन की जोरदार पारी

भारत के इस दौरे की शुरुआत केपटाउन में ही खेले गए पहले टेस्ट के साथ ही हुई थी। यहां खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 72 रन से जीत हासिल की थी। लेकिन इस मैदान पर जब वनडे मैच खेला गया तो कप्तान विराट कोहली की 160 रन की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने 303 रन का स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को 179 रन पर समेटते हुए मैच 124 रन से जीत लिया था। 

अब तक टी20 सीरीज के दौरान कोहली का बल्ला खामोश रहा है और वह पहले दो मैचों में 26 और 1 के स्कोर ही बना पाए हैं। ऐसे में तीसरे टी20 में टीम इंडिया को कोहली से बेहतरीन पारी की उम्मीद रहेगी। कोहली टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरा करने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बनने से महज 17 रन दूर हैं, वह अब तक अपने 57 मैचों में 1983 रन बना चुके हैं।   (पढ़ें: Ind Vs SA: रोहित तोड़ सकते हैं अफरीदी-युवराज का रिकॉर्ड, धोनी-कोहली भी बड़े रिकॉर्ड के करीब)

केपटाउन में पहली बार टी20 खेलने उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया केपटाउन में पहली बार टी20 खेलने उतरेगी। ऐसे में उसकी नजरें वनडे सीरीज के दौरान इस मैदान पर मिली 124 रन की जोरदार जीत की कामयाबी दोहराने पर होगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम का केपटाउन में रिकॉर्ड खराब रहा है, और उसने अपने 8 टी20 मैचों में से सिर्फ तीन में ही जीत हासिल की है। आलम ये है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने आखिरी 6 टी20 मैचों में से 5 मैच हारे हैं और उसने आखिरी बार केपटाउन में 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। (पढ़ें: INDvSA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 में सीरीज जीतने के लिए होगी रोचक भिड़ंत)

केपटाउन की विकेट आमतौर पर धीमी रहने की संभावना है, जैसा कि वनडे सीरीज के दौरान भारत के खिलाफ मैच के दौरान दिखा था। यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम की जीत का रिकॉर्ड बेहतर है। अब तक इस मैदान पर खेले गए 15 टी20 मैचों में से 12 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

मैच का स्थानः न्यूलैंड्स, केपटाउन

मैच का समयः 9.30 बजे (भारतीय समयानुसार)

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका: जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहरडीन, जूनियर डाला, रीजा हेंडरिक्स, क्रिस्चियान जोंकर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डैन पैटरसन, एरॉन फैंगिसो, एंदिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स।

Open in app