Ind Vs SA: रोहित तोड़ सकते हैं अफरीदी-युवराज का रिकॉर्ड, धोनी-कोहली भी बड़े रिकॉर्ड के करीब

भारतीय टीम को शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में तीसरा और अंतिम टी-20 मैच खेलना है।

By सुमित राय | Published: February 24, 2018 07:23 AM2018-02-24T07:23:42+5:302018-02-24T07:23:42+5:30

India Vs South Africa, 3rd T20: All Important Stats and Records you should know | Ind Vs SA: रोहित तोड़ सकते हैं अफरीदी-युवराज का रिकॉर्ड, धोनी-कोहली भी बड़े रिकॉर्ड के करीब

India Vs South Africa, 3rd T20: All Important Stats and Records you should know

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से हराया था।दूसरे टी-20 मैच में भारतीट टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा मैच रात 9.30 बजे खेला जाएगा।

भारतीय टीम को शनिवार (24 फ़रवरी) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में तीसरा और अंतिम टी-20 मैच खेलना है। 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर हैं। सरे मैच में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा रिकॉर्ड बना सकते हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से हराया था, जबकि दूसरे टी-20 मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

विराट कोहली 2000 रन के क्लब में शामिल हो जाएंगे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 17 रन बनाने के साथ ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2000 रन पूरे कर लेंगे। 2000 रन का आंकड़ा छूते ही कोहली ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (74 मैचों में 2250 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (70 मैचों में 2140 रन) ये कारनामा कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली 2000 रनों के आंकड़ों से सिर्फ 44 रन दूर थे, लेकिन पहले टी20 मैच में वो 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे टी-20 में उन्हें इस आंकड़ें तक पहुंचने के लिए सिर्फ 18 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। विराट के नाम टी-20 के 57 मैचों में 1983 रन हैं।

विराट कोहली 129 रन बनाते ही इस दौरे में पूरे कर लेंगे 1000 रन

टी-20 में 2000 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही विराट कोहली के सामने एक और बड़ा रिकॉर्ड है। हालांकि इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए कोहली को 129 रनों की बड़ी पारी खेलनी होगी। कोहली 129 रन बनाने के साथ ही किसी एक दौरे पर 1000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली से पहले वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने ऐसा किया था।

रिचर्ड्स ने 1976 के इंग्लैंड दौरे पर 1045 रन बनाए थे। टी20 सीरीज शुरू होने से पहले विराट को ये आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 156 रनों की जरूरत थी, जिसमें से 26 रन उन्होंने पहले और 1 रन दूसरे टी-20 में बनाए थे। यानी अब विराट को सिर्फ 129 रनों की जरूरत है। कोहली ने अब तक इस दौरे पर टेस्ट, वनडे सीरीज और दो टी-20 मैच में कुल 871 रन बनाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस मैच में धोनी अगर चार स्टंप कर लेते हैं तो टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले विकेटकीपर बन जाएंगे। धोनी से ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान अकमल का नाम है, जिन्होंने 32 स्टंपिंग की है। धोनी तीन स्टंपिंग कर अकमल की बराबरी भी कर सकते हैं।

युवराज सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

इस मैच में कोहली और धोनी के अलावा रोहित शर्मा भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। रोहित इस मैच में शाहिद अफरीदी के 73 और युवराज सिंह के 73 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रोहित के खाते में अभी 72 मैचों में 69 छक्के हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 103 छक्के लगाए है। जबकि 102 छक्के लगाकर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल दूसरे नंबर पर हैं।

Open in app