Ind vs SL: पहले टेस्ट की तरह दूसरा टेस्ट मैच भी तीन दिन में खत्म होगा!, टीम इंडिया ने दिया 447 रन का लक्ष्य, श्रीलंका के हाथ में 9 विकेट शेष

Ind vs SL: दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीसरी गेंद पर ही लाहिरू तिरिमाने (00) का विकेट गंवा दिया जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 13, 2022 10:02 PM2022-03-13T22:02:14+5:302022-03-13T22:04:40+5:30

Ind vs SL Sri Lanka need 419 runs 9 wickets in hand second test will end in three days Team India gave target 447 runs | Ind vs SL: पहले टेस्ट की तरह दूसरा टेस्ट मैच भी तीन दिन में खत्म होगा!, टीम इंडिया ने दिया 447 रन का लक्ष्य, श्रीलंका के हाथ में 9 विकेट शेष

अय्यर ने 87 गेंद में नौ चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेलकर मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा।

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका ने दोनों ही मौकों पर डीआरएस का सहारा नहीं लिया।विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में शतक का दो साल से अधिक का इंतजार और लंबा खिंचेगा।भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।

Ind vs SL: भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को तीन दिन के भीतर ही एक पारी और 222 रन से हरा दिया था। दूसरा टेस्ट भी तीन दिन के अंदर खत्म होने की संभावना अधिक है! टीम इंडिया ने श्रीलंका को 447 रन का लक्ष्य दिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 28 रन पर मेजबान टीम का एक विकेट गिर चुका है। 

श्रीलंका टीम को मैच जीतने के लिए 419 रन की जरूरत है और हाथ में 9 विकेट शेष है। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अर्धशतकों से भारत ने दिन-रात के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा। अय्यर ने 87 गेंद में नौ चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेलकर मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।

ऋषभ पंत (31 गेंद में 50 रन, सात चौके, दो छक्के) ने सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया जिससे भारत ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की। कप्तान रोहित शर्मा (46) और हनुमा विहारी (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम ने 78 रन देकर चार जबकि लसिथ एंबुलदेनिया ने 87 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 10 जबकि कुसाल मेंडिस 16 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में लाहिरू तिरिमाने (00) का विकेट गंवा दिया है।

श्रीलंका की टीम को जीत के लिए अब भी 419 रन की दरकार है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं और स्वदेश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 35.5 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (18 रन पर दो विकेट) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (30 रन पर दो विकेट) ने भी बुमराह का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

Open in app