IND vs NEP: एशिया कप में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, रोहित-गिल की सलामी जोड़ी ने ठोके अर्धशतक

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय नाबाद पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जबकि गिल ने इसके लिए 47 गेंदों का सामना किया। 

By रुस्तम राणा | Published: September 4, 2023 11:33 PM2023-09-04T23:33:31+5:302023-09-04T23:37:22+5:30

IND vs NEP: India defeated Nepal by 10 wickets in Asia Cup | IND vs NEP: एशिया कप में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, रोहित-गिल की सलामी जोड़ी ने ठोके अर्धशतक

IND vs NEP: एशिया कप में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, रोहित-गिल की सलामी जोड़ी ने ठोके अर्धशतक

googleNewsNext
Highlightsबारिश के कारण भारत को 23 ओवर में 145 रनों का मिला था लक्ष्य जिसे टीम भारत ने 20.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लियारोहित (74) और गिल (67)  की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई

Asia Cup 2023: सोमवार को एशिया कप के पांचवें मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से मात देकर अगले चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (74 नाबाद, 59 गेंद) और शुभमन गिल (67 नाबाद, 62 गेंद)  की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय नाबाद पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जबकि गिल ने इसके लिए 47 गेंदों का सामना किया। डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार, बारिश के कारण भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम भारत ने 20.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला लिया। नेपाल ने पावर प्ले का अच्छा इस्तेमाल किया, लेकिन बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई, हालांकि इसके बावजूद 48.2 ओवर में वह अपने सभी विकेट खोकर 230 रन बनाने में सफल रही। टीम ने 65 रन पर अपना पहला विकेट कुशल (38) के रूप में खोया था। नेपाल की तरफ से आसिफ शेक ने अर्धशतकीय पारी खेली। 

शेख के अलावा पुछल्ले बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 56 गेंदें खेलते हुए 48 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ने 58 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 97 गेंदों का सामना किया। दीपेंद्र सिंह (29) और गुलशन झा (23) ने भी अच्छी बल्लेबाजी करने का प्रयास किया। लेकिन वह टीम इंडिया की अटैकिंग के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। 

भारत की तरफ से ठाकुर ने पहली सफलता दिलाई। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजी नेपाली बल्लेबाजों पर हावी रही। रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। बायें हाथ के स्पिनर ने तीनों अहम विकेट लिए। तेज गेंदबाज सिराज ने भी तीन ही विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 9.2 ओवर में 61 रन खर्च किए। शमी और पांड्या के खाते में भी एक-एक विकेट आया। 

भारतीय फील्डिंग की बात करें तो टीम इंडिया की फील्डिंग औसत रही। टीम के तीन अहम खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और विकेटकीपर ईशान किशन ने आसान कैच छोड़कर बल्लेबाजों को भारतीय अटैकिंग के सामने हावी होने का मौका दिया। बाद में मिस फील्ड के चलते बाउंड्री भी दी।  

Open in app