IND vs IRE: 70 रनों पर सिमटी आयरलैंड की टीम, भारत ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

IND Vs IRE, 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड को 143 रनों से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

By सुमित राय | Published: June 29, 2018 11:37 PM2018-06-29T23:37:18+5:302018-06-30T01:17:39+5:30

IND Vs IRE, 2nd T20: India beat Ireland by 143 runs in 2nd T20, complete series with 2-0 whitewash | IND vs IRE: 70 रनों पर सिमटी आयरलैंड की टीम, भारत ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

IND Vs IRE, 2nd T20: India beat Ireland by 143 runs in 2nd T20, complete series with 2-0 whitewash

googleNewsNext

डबलिन, 30 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड को 143 रनों से मात देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। डबलिन के द विलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 12.3 ओवर में 70 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।


214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने अपना पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही गंवा दिया। उमेश यादव ने दूसरी गेंद पर पॉल स्टर्लिंग पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और आयरलैंड की पूरी टीम 70 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान गैरी विल्सन ने 15 रन बनाए। इसके अलावा अपनी टीम के लिए विलियम पोर्टरफील्ड ने 14 और स्टुअर्ट थॉम्पसन ने 13 रन जोड़े। अंत में बोयड रैंकिन ने 10 रनों का आंकड़ा छुआ।

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव को दो सफलताएं मिलीं, जबकि अपना पहला मैच खेल रहे सिद्धार्थ कौल ने जेम्स शैनन के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया। हार्दिक पांड्या के हिस्से एक विकेट आया।



इससे पहले भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (70) और सुरेश रैना (69) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बाद हार्दिक पंड्या की धमाकेदार पारी के दम पर आयरलैंड के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा था। केएल राहुल ने महज 36 गेंदों में छह छक्के और तीन चौकों की मदद से तेज तर्रार खेली। वहीं रैना ने 45 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। अंतिम ओवरों में पंड्या ने तेजी से रन बटोरे और महज नौ गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेल भारत को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर प्रदान किया।


भारतीय टीम में इस मैच के लिए चार बदलाव किए गए थे। टीम में शिखर धवन, एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के जगह पर केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल को शामिल किया गया था। चार बदलाव के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सलामी जोड़ी में बदलाव किया और शिखर धवन के स्थान पर इस मैच में शामिल किए गए राहुल को लेकर खुद पारी की शुरुआत करने आए।

टीम के लिए ओपनिंग करने आए विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े, लेकिन खुद सिर्फ नौ रन ही बना सके और पीटर चेज की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रैना और केएल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। राहुल और रैना ने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की शतकीय साझेदारी कर बड़ा लक्ष्य बनाने में अहम भूमिका निभाई।

13वें ओवर की पहली गेंद पर केविन ओ ब्रायन ने 128 के कुल स्कोर पर अपनी गेंद पर केएल राहुल को लपक कर पवेलियन भेजा। इसके बाद रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन सिर्फ दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले केविन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर केविन ओ ब्रायन ने ही रैना की पारी का अंत किया। रैना केविन की गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल के हाथों लपके गए।

169 पर रैना का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम 200 के स्कोर से दूर लग रही थी, लेकिन अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर तेजी से रन बटोरे और भारत को 200 के पार पहुंचाया। मनीष पांडे 20 गेंदों में 21 रन बनाकर पंड्या के साथ नाबाद लौटे। आयरलैंड की ओर से केविन ओ ब्रायन ने तीन विकेट अपने नाम किया, जबकि पीटर चेज को एक विकेट मिला।

Open in app