IND vs ENG: हिटमैन ने छक्के के साथ पूरी की 8वीं सेंचुरी, विदेश में पहला शतक, सलामी बल्लेबाज के रूप में चौथा

IND vs ENG: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी ने 12 चौका और 1 छक्का मारे चुके हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 4, 2021 08:09 PM2021-09-04T20:09:10+5:302021-09-04T20:22:33+5:30

IND vs ENG Rohit sharma Moeen Ali SIX maiden Test overseas hundred  | IND vs ENG: हिटमैन ने छक्के के साथ पूरी की 8वीं सेंचुरी, विदेश में पहला शतक, सलामी बल्लेबाज के रूप में चौथा

भारतीय बल्लेबाजों के बीच पिछली बार नवंबर 2017 में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं थे। 

googleNewsNext
Highlightsकल रोहित ने 15000 रन पूरे किए थे। 205 गेंदों में अपना तिहरा अंक हासिल किया।यह टेस्ट क्रिकेट में रोहित का आठवां शतक था।

IND vs ENG: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धमाका कर दिया। मोइन खान की बॉल पर छक्का मारकर 8वीं सेंचुरी पुरी की। यह टेस्ट क्रिकेट में रोहित का आठवां शतक था। बतौर ओपनर 11000 रन पूरे किए। मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी तक सीरीज में 760 बॉल का सामना कर चुके हैं।

सलामी बल्लेबाज के रूप में चौथा और विदेश में पहला शतक है। अभी तक रोहित पारी में 12 चौके और 1 छक्का मारे हैं। कल रोहित ने 15000 रन पूरे किए थे। शनिवार को ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में विदेशी धरती पर अपना पहला शतक जमाते हुए 205 गेंदों में अपना तिहरा अंक हासिल किया।

राहुल (46) ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की लेकिन जेम्स एंडरसन की फुल लेंथ गेंद पर बल्ला छुआकर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे। इंग्लैंड को जीत के लिये 225 से ज्यादा रन का लक्ष्य देना होगा ताकि विराट कोहली के तेज गेंदबाजों को चौथी पारी में उस पिच पर अच्छा करने का मौका मिले जिस पर कुछ दरारें पड़ सकती हैं।

रोहित शर्मा की नाबाद 103 रन की पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 199 रन बनाकर 100 रन की बढ़त हासिल की। ब्रेक तक रोहित के साथ दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 48 रन बनाकर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। भारत ने अपना एकमात्र विकेट सुबह के सत्र में केएल राहुल के रूप में गंवाया जिन्होंने 46 रन बनाये। राहुल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी बनी।

Open in app