IND vs ENG Score Updates: बूम-बूम बुमराह, सभी पांच बड़े स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ, जानें आंकड़े

IND vs ENG Live Score Updates, 3rd Test Day 2: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 445 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2024 02:34 PM2024-02-16T14:34:43+5:302024-02-16T14:41:17+5:30

IND vs ENG Live Score Updates, 3rd Test Day 2 Highest Test scores for japprit Bumrah 34*vs Eng Lord's 2021, 31 vs Eng Edgbaston 2022, 28 vs Eng Trent Bridge 2021, 26 vs Eng Rajkot 2024, 24 vs Eng The Oval 2021 All five scores coming against England | IND vs ENG Score Updates: बूम-बूम बुमराह, सभी पांच बड़े स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ, जानें आंकड़े

IND vs ENG Score Updates: बूम-बूम बुमराह, सभी पांच बड़े स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ, जानें आंकड़े

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड अब भी भारत के स्कोर से 414 रन पीछे है।सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमश: 62 और 46 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने चार जबकि रेहान अहमद ने दो विकेट चटकाए।

IND vs ENG Live Score Updates, 3rd Test Day 2: भारतीय टीम के उपकप्तान और स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से कमाल कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट में जीत के सूत्राधार बूम-बूम बुमराह ने तीसरे टेस्ट में जमकर हाथ खोले। 26 गेंद में 28 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल है। मोहम्मद सिराज के साथ 30 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां चाय तक पहली पारी में बिना विकेट खोए 31 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।

जसप्रीत बुमराह का सर्वोच्च टेस्ट स्कोरः

34* बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 2021

31*बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022

28 बनाम इंग्लैंड ट्रेंट ब्रिज 2021

26 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024

24 बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021

सभी पांच स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ आ रहे हैं।

चाय के समय सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 19 जबकि जैक क्राउली छह रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड अब भी भारत के स्कोर से 414 रन पीछे है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 445 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रविंद्र जडेजा ने 112 रन की पारी खेली। पदार्पण कर रहे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमश: 62 और 46 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने चार जबकि रेहान अहमद ने दो विकेट चटकाए।

Open in app