IND vs ENG: इस दिग्गज गेंदबाज से डरे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, कहा-विश्व स्तरीय बॉलर का सामना करेंगे, भारत करेगा पलटवार

IND vs ENG: पहला टेस्ट ड्रा रहा, जबकि दूसरे में भारत ने जीत दर्ज की और तीसरे टेस्ट में पलटवार करते हुए इंग्लैंड ने भारत को हराया। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2021 07:29 PM2021-08-31T19:29:23+5:302021-08-31T19:31:07+5:30

IND vs ENG captain Joe Root said will face world class bowler R Ashwin India will counter attack | IND vs ENG: इस दिग्गज गेंदबाज से डरे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, कहा-विश्व स्तरीय बॉलर का सामना करेंगे, भारत करेगा पलटवार

न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे।

googleNewsNext
Highlightsपांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर है।हमें पता है कि टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकता है।इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रन से जीत दर्ज करके वापसी की।

IND vs ENG: भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम ओवल पर भारत के पलटवार का सामना करने के लिये तैयार है जिसमें विश्व स्तरीय गेंदबाज आर अश्विन को खेलना शामिल है।

भारत ने लाडर्स टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रन से जीत दर्ज करके वापसी की। रूट ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘विराट कोहली की कप्तानी में भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम दमदार वापसी की कोशिश करेगी । ऐसे में हमें आत्ममुग्धता से बचना है। हमने अभी कुछ भी हासिल नहीं किया है। सीरीज में बराबरी ही की है।’ 

कोहली ने पहले तीन टेस्ट में अश्विन की बजाय रविंद्र जडेजा को उतारा लेकिन अब ओवल टेस्ट में इस अनुभवी आफ स्पिनर को उतारने की मांग तेज हो रही है। रूट ने कहा ,‘उसका रिकॉर्ड खुद बोलता है । वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है । हमने उसे हमारे खिलाफ रन बनाते और विकेट लेते देखा है। हमें पता है कि टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकता है।’ 

अनिल कुंबले के बाद हरभजन सिंह के साथ भारत के दूसरे सबसे कामयाब टेस्ट स्पिनर बनने से चार विकेट पीछे अश्विन ने पिछले महीने काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के लिये खेलते हुए एक मैच में छह विकेट लिये थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे।

रूट ने कहा ,‘हम हर चुनौती का सामना करने के लिये तैयारी करेंगे। भारत जो भी संयोजन लेकर उतरेगा, हम उसके लिये तैयार होंगे।’ कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और रूट ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया।

उन्होंने कहा ,‘इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है कि उनके बल्ले को खामोश रखा है । श्रृंखला जीतने के लिये आगे भी ऐसा करना होगा । हमने उसे आउट करने का तरीका फिलहाल खोज लिया है जिससे हम भारत पर दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं।’ 

Open in app