IND vs AFG: 109 रन पर सिमटा अफगानिस्तान, दर्ज हुआ टेस्ट क्रिकेट के 141 सालों का सबसे खराब रिकॉर्ड

Ind vs AFG Test: भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 109 पर सिमटी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 15, 2018 03:10 PM2018-06-15T15:10:48+5:302018-06-15T15:12:01+5:30

Ind vs AFG: Afghanistan batted fewest overs in an innings of a team debut Test | IND vs AFG: 109 रन पर सिमटा अफगानिस्तान, दर्ज हुआ टेस्ट क्रिकेट के 141 सालों का सबसे खराब रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में अफगानिस्तान 109 पर सिमटा

googleNewsNext

बेंगलुरु, 15 जून: टीम इंडिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अफगानिस्तान को उसकी पहली पारी में 109 रन पर समेट दिया। भारत ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 474 रन बनाए और जवाब में अफगानिस्तान को 109 रन पर समेटते हुए 365 रन की बढ़त हासिल की। भारत के लिए अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट जबकि इशांत और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। 

अफगानिस्तान की टीम महज 27.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और इसके साथ ही उसने टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में सबसे खराब रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। दरअसल, अफगानिस्तान की टीम अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे कम ओवर खेलकर आउट होने वाली टीम बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था जो 2000 में अपने डेब्यू टेस्ट में भारत के खिलाफ ही अपनी दूसरी पारी में 46.3 ओवर खेलकर आउट हुआ था।

अपने डेब्यू टेस्ट में टीम द्वारा की गई सबसे कम ओवर की बैटिंग

27.5 अफगानिस्तान v भारत, बेंगलुरु, 2018 *
46.3 बांग्लादेश v भारत, ढाका, 2000 (दूसरी पारी)
47.1 न्यूजीलैंड v इंग्लैंड, क्राइस्टचर्च, 1930
47.2 आयरलैंड v पाकिस्तान, मालाहिदे, 2018
58.2 पाकिस्तान vs भारत, नई दिल्ली 1952 (दूसरी पारी) (पढ़ें: IND vs AFG: इस अफगानी गेंदबाज ने धवन को आउट कर किया कमाल, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम)

भारत ने इस मैच में अफगानिस्तान पर 365 रन की लीड लेते हुए उसे फॉलोऑन दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम अपने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन से पिछड़ते हुए फॉलोऑन खेलने वाली टीम बन गई। अफगानिस्तान से पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था जो 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 224 रन से पिछड़ते हुए फॉलोऑन खेला था। (पढ़ें: IND vs AFG: ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने धवन, पाकिस्तानी बल्लेबाज भी कर चुका है ऐसा)

इस मैच में अफगानिस्तान की टीम 109 रन पर सिमट गई। ये डेब्यू टेस्ट में किसी भी टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है। ये रिकॉर्ड अभी भी 1889 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 84 रन पर सिमटने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के नाम है। (पढ़ें: अफगानिस्तान बना टेस्ट खेलने वाला 12वां देश, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी अफगानी लोगों को बधाई)

इस मैच में अफगानिस्तान की टीम 109 रन पर सिमट गई जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसी भी टीम का सबसे कम टेस्ट स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई की टीम 2017 में भारत के खिलाफ 112 रन पर ऑल आउट हुई थी।

Open in app