ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ बेहरनडॉर्फ-स्टार्क का कमाल, शानदार गेंदबाजी से बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Jason Behrendorff and Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 64 रन से जीत में अहम योगदान देने वाले जेसन बेहरनडॉर्फ और मिशेल स्टार्क ने रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2019 10:40 AM2019-06-26T10:40:13+5:302019-06-26T10:40:13+5:30

ICC World Cup 2019, England vs Australia: Jason Behrendorff and Mitchell Starc writes new history in match vs England | ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ बेहरनडॉर्फ-स्टार्क का कमाल, शानदार गेंदबाजी से बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जेसन बेहरनडॉर्फ और मिशेल स्टार्क की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ झटके 9 विकेट

googleNewsNext
Highlightsजेसन बेहरनडॉर्फ-मिशेल स्टार्क की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा नया इतिहासबेहरडॉर्फ-स्टार्क वनडे में 9 विकेट झटकने वाले पहली बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी जोड़ी बनेइंग्लैंड के खिलाफ जेसन बेहरडॉर्फ ने 5 और मिशेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया ने खेल के हर क्षेत्र में इंग्लैंड को मात देते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मंगलवार को खेले गए मैच में 64 रन से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 285/7 का स्कोर बनाया और जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.4 ओवर में 221 के स्कोर पर सिमट गई।

बेहरनडॉर्फ-स्टार्क की जोड़ी ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे शतक जड़ने वाले कप्तान एरॉन फिंच और मिलकर 9 विकेट झटकने वाली जेसन बेहरनडॉर्फ और मिशेल स्टार्क की तेज गेंदबाजों की जोड़ी। 

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में क्रमश: 5 और 4 विकेट लेने वाले जेसन बेहरनडॉर्फ और मिशेल स्टार्क की जोड़ी ने एक नया इतिहास रच दिया। बेहरनडॉर्फ और स्टार्क की जोड़ी वनडे इतिहास में 9 विकेट झटकने वाली बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है। 

बेहरनडॉर्फ ने 10 ओवर में 44 रन देकर 5 जबकि मिशेल स्टार्क ने 8.4 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके। इन दोनों की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए और 286 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 221 रन पर सिमट गई। 

मिशेल स्टार्क ने अपने नाम किए दो शानदार रिकॉर्ड

वहीं शानदार गेंदबाजी से मिशेल स्टार्क ने दो बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह आईसीसी वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 4 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने पांचवीं बार ये उपलब्धि हासिल करते हुए कुल मिलाकर इमरान ताहिर की बराबरी की।

साथ ही वह एक से ज्यादा वर्ल्ड कप में 15 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें तेज गेंदबाज बन गए। उनसे पहले वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, जहीर खान और टिम साउदी ने ये उपलब्धि हासिल की थी। 

एक से ज्यादा वर्ल्ड कप में 15 प्लस विकेट लेने वाले पेसर

वसीम अकरम (1992, 99)
ग्लेन मैक्ग्रा (1999, 03, 07)
जहीर खान (2003, 11)
टिम साउदी (2011, 15)
मिशेल स्टार्क (2015, 2019)*

Open in app