ICC Womens World T20: मिताली का नहीं खेलना पड़ा महंगा! भारत को हराकर इंग्लैंड फाइनल में

ICC women’s world t 20 England beat India by 8 wickets: इंग्लैंड चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है जहां अब उसका सामना तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा।

By विनीत कुमार | Updated: November 23, 2018 09:04 IST2018-11-23T08:39:12+5:302018-11-23T09:04:54+5:30

icc womens world t 20 england beat india by 8 wickets to reach final | ICC Womens World T20: मिताली का नहीं खेलना पड़ा महंगा! भारत को हराकर इंग्लैंड फाइनल में

भारत की सेमीफाइनल में 8 विकेट से हार

Highlightsइंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 8 विकेट से हरायाग्रुप चरण में बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल में पहुंची थी भारतीय टीममिताली राज सेमीफाइनल में नहीं खेली, खराब बल्लेबाजी से मिला इंग्लैंड को आसान लक्ष्य

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने एंटिगा के सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले गये आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड के सामने दूसरे सेमीफाइनल में जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 17.1 ओवर में दो विकेट खोकर 116 रन बनाकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है जहां अब उसका सामना तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा।

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय इंग्लैंड के दो विकेट 24 रनों पर ही गिर गये थे। इसके बाद नताली स्किवर (54 नाबाद) और एमी एलेन जोंस (51 नाबाद) ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एमी ने 33 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। वहीं, नताली ने 33 गेंदों में 4 चौके जमाये।

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी स्टार खिलाड़ी मिताली राज के बगैर उतरी भारतीय टीम पूरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ औसत प्रदर्शन करती दिखी। ग्रुप चरण में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी शुरुआत भी अच्छी रही लेकिन मध्य और निचले क्रम की विफलता ने टीम की राह मुश्किल कर दी।

भारत को स्मृति मंधाना (34) और तानिया भाटिया (11) ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 43 रन जोड़े। हालांकि, एक के बाद एक दोनों के आउट होने और फिर जेमिमा रोड्रिग्ज (26) के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई।

हरमनप्रीत कौर (16) ने थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाने की कोशिश की लेकिन वे भी जल्द पवेलियन लौट गईं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हीथर नाइट्स ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके।

बताते चलें कि बता दें कि ग्रुप-बी में रहते हुए टीम ने अपने सभी सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल का रास्ता तय किया था। भारत ने न्यूजीलैंड की मजबूत टीम को 34 रन से, पाकिस्तान को 7 विकेट से और फिर ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया। 

दूसरी ओर एक अन्य सेमीफाइनल में मेजबान विंडीज को भी ऑस्ट्रेलिया से 71 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। विंडीज की टीम भी ग्रुप चरण में अजेय होकर फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उम्दा करते हुए पिछली बार की चैम्पियन कैरेबियाई टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Open in app