Women's T20 WC: इंग्लैंड ने दर्ज की महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत, कप्तान हीथर नाइट ने खेली रिकॉर्ड पारी

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दो विकेट पर 176 रन बनाए और फिर थाईलैंड को 20 ओवरों में सात विकेट पर 78 रनों पर ही रोक दिया।

By भाषा | Published: February 26, 2020 03:28 PM2020-02-26T15:28:18+5:302020-02-26T15:28:18+5:30

ICC Women's T20 World Cup: Heather Knight ton help England Women to beat Thailand by 98 runs | Women's T20 WC: इंग्लैंड ने दर्ज की महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत, कप्तान हीथर नाइट ने खेली रिकॉर्ड पारी

हीथर नाइट ने 66 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsकप्तान हीथर नाइट ने 66 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाये।नाइट इस प्रतियोगिता में शतक जड़ने वाली चौथी बल्लेबाज बन गई हैं। इंग्लैंड की 98 रन से जीत टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत में दर्ज हो गई।

कप्तान हीथर नाइट के टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले शतक से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में थाईलैंड पर रिकॉर्ड 98 रन से जीत दर्ज की। नाइट ने 66 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाये। वह इस प्रतियोगिता में शतक जड़ने वाली चौथी बल्लेबाज बन गई हैं।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दो विकेट पर 176 रन बनाए, जो उसका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर है। नाइट ने अपनी पारी के दौरान नैट साइवर (नाबाद 59) के साथ तीसरे विकेट के लिए 169 रन की अटूट साझेदारी की जो महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है।

थाईलैंड 20 ओवरों में सात विकेट पर 78 रन ही बना पाया और इस तरह से इंग्लैंड की 98 रन से जीत टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत में दर्ज हो गई। इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर सात रन था।

इंग्लैंड की दोनों सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स और डैनी वाइट खाता नहीं खोल पायी। इसके बाद नाइट और साइवर ने जिम्मा संभाला। नाइट ने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाये। साइवर ने 52 गेंदें खेली और आठ चौके लगाये। थाईलैंड की केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें नाथकन चंथाम ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से अन्य श्रबसोले ने 21 रन देकर तीन और साइवर ने पांच रन देकर दो विकेट लिये।

Open in app