Women's T20 World Cup 2023: इंग्लैंड-आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 51 और 41 खाली गेंद खेली, कप्तान कौर ने कहा-लंबे समय से आ रही समस्या को कैसे हल किया जाए?

ICC Women's T20 World Cup 2023: भारत को सेमीफाइनल में पांच बार के विजेता और खिताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2023 12:47 PM2023-02-21T12:47:34+5:302023-02-21T12:51:39+5:30

ICC Women's T20 World Cup 2023 Team India played 51 and 41 dot balls against England-Ireland capt harmanpreet kaur trouble how solve long-standing problem | Women's T20 World Cup 2023: इंग्लैंड-आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 51 और 41 खाली गेंद खेली, कप्तान कौर ने कहा-लंबे समय से आ रही समस्या को कैसे हल किया जाए?

इंग्लैंड के खिलाफ हमने काफी अधिक खाली गेंद खेली।

googleNewsNext
Highlightsखाली गेंद खेलने की लंबे समय से आ रही समस्या को कैसे हल किया जाए।टीम को स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा।इंग्लैंड के खिलाफ हमने काफी अधिक खाली गेंद खेली।

ICC Women's T20 World Cup 2023:  कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया है कि स्ट्राइक रोटेट करने की भारत की अक्षमता ‘चिंताजनक’ संकेत हैं। उन्होंने कहा कि टीम चर्चा कर रही है कि महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले खाली गेंद खेलने की लंबे समय से आ रही समस्या को कैसे हल किया जाए।

भारत ने डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर आयरलैंड को पांच रन से हराकर महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि स्ट्राइक रोटेट करना भारतीय टीम के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान और फिर टी20 विश्व कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज में भी टीम को स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप दो के मैच में भारत ने क्रमश: 51 और 41 खाली गेंद खेली। हरमनप्रीत ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘खाली गेंद खेलने की समस्या हमें परेशान कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगले मैच में हम इस क्षेत्र में सुधार देखना पसंद करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ हमने काफी अधिक खाली गेंद खेली।

टीम बैठक में हम पहले ही इस समस्या पर चर्चा कर रहे हैं।’’ कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन कभी कभी जब दूसरी टीम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रही होती है तो इन विकेटों पर 150 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होता है।’’ आयरलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे।

भारतीय टीम सात रन प्रति ओवर से कम की गति से रन बना रही थी लेकिन चार जीवनदान पाने वाली स्मृति मंधाना ने अपनी पारी के दूसरे चरण में कुछ आकर्षक शॉट खेलकर रन गति में इजाफा किया। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘विश्व कप मुकाबलों में हमेशा दोनों टीम दबाव में होती हैं। मुझे लगता है कि इन मुकाबलों में अगर आप 150 रन बना लेते हो तो आपका पलड़ा भारी रहता है।’’

अपना 150वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलते हुए हरमनप्रीत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं लेकिन तेज गति से रन नहीं बना सकीं और अंतत: 13 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत को सेमीफाइनल में पांच बार के विजेता और खिताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘अंत में अगर आप जीत दर्ज करते हैं तो आप संतुष्ट महसूस करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि कुछ क्षेत्रों, विशेषकर बल्लेबाजी में हमें बैठकर बात करने की जरूरत है कि अगले मैच में हमें कैसे खेलना है।’’ 

Open in app