आईसीसी टी20 विश्व कप: नामीबिया ने पहले दिन ही किया बड़ा उलटफेर, एशिया कप की चैम्पियन श्रीलंका को 55 रनों से हराया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन नामीबिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाल में एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम को 55 रनों से मात दी। टी20 विश्व कप में अभी राउंड-1 के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

By विनीत कुमार | Published: October 16, 2022 01:13 PM2022-10-16T13:13:31+5:302022-10-16T13:37:04+5:30

ICC T20 World Cup: Namibia defeats Asian champions Sri Lanka by 55 runs | आईसीसी टी20 विश्व कप: नामीबिया ने पहले दिन ही किया बड़ा उलटफेर, एशिया कप की चैम्पियन श्रीलंका को 55 रनों से हराया

नामीबिया ने श्रीलंका को हराया (फोटो- आईसीसी, ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी टी20 विश्व कप के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराया।नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 163 रन बनाए।श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 19 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई।

गीलॉन्ग (ऑस्ट्रेलिया): आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। ग्रुप-ए के राउंड-1 के पहले मुकाबले में नामीबिया ने रविवार को श्रीलंका को 55 रन से हरा दिया। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सात विकेट पर 163 रन बनाए। श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 19 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई।

नामीबिया के लिए ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि टीम ने बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी के मोर्च पर शानदार प्रदर्शन किया। नामीबिया की ये जीत करीबी नहीं थी बल्कि वह श्रीलंका पर हावी रहा। पहले फ्राइलिंक (44) और स्मिट (31 नाबाद) के बीच आखिरी के ओवरों में 68 रनों की साझेदारी की बतौलत नामीबिया ने बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद दमदार फील्डिंग और गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर नामीबिया ने हर विभाग में श्रीलंका को मात दी। डेविड विसे (2/16), बेन शिकोंगो (2/22) और बर्नार्ड शोल्ट्ज (2/18) जैसे गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों का मुकाबले में वापसी का मौका ही नहीं दिया।

164 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने अपने ओपनर कुसल मेंडिस (6) को दूसरे ओवर में खो दिया। उनका विकेट मध्यम तेज गेंदबाज डेविड विसे ने लिया। एक अन्य मध्यम तेज गेंदबाज बेन शिकोंगो ने पथुम निसानका (9) और दनुष्का गुणथिलाका (0) को लगातार दो गेंदों पर आउट किया, जिससे विपक्षी खेमा दबाव में आ गया। श्रीलंका का स्कोर इस समय तक 3.3 ओवर में तीन विकेट पर 21 रन था।

इसके बाद धनंजय डी सिल्वा और भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका को संभालने की कोशिश की। श्रीलंका पावर प्ले खत्म होने तक छह ओवर में 38/3 पर था। हालांकि इसके बाद एक बार फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रीलंका 10 ओवर तक 72 रनों पर चार बड़े विकेट गंवा चुका था। हालात यहां भी नहीं सुधरे और 14 ओवर तक श्रीलंका 88 रन पर सात विकेट गंवा चुका था। अब श्रीलंका को यहां से 36 गेंदों पर 76 रनों की जरूरत थी जबकि केवल तीन विकेट शेष रह गए थे। आखिरी के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 19 ओवर में 108 रन पर सिमट गई।

इससे पहले श्रीलंकाई गेंदबाज चमिका करुणारत्ने ने गेंदबाजी में पांच विकेट जरूर झटके। चमीरा और महीश तीक्ष्णा ने भी 2-2 विकेट लिए पर नामीबिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से श्रीलंकाई बल्लेबाज नहीं रोक सके।

Open in app