ICC T20 World Cup 2022: तीनों ही विभाग में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, बाबर आजम ने कहा-नीदरलैंड के खिलाफ गलती नहीं करूंगा

ICC T20 World Cup 2022: शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम रविवार को करो या मरो के मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ेगी और बाबर आजम ने मजबूत वापसी का वादा किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2022 09:31 PM2022-10-28T21:31:48+5:302022-10-28T21:32:43+5:30

ICC T20 World Cup 2022  Pakistan captain Babar Azam says Zimbabwe All three could not perform department not make mistake against Netherlands | ICC T20 World Cup 2022: तीनों ही विभाग में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, बाबर आजम ने कहा-नीदरलैंड के खिलाफ गलती नहीं करूंगा

यह टीम और कप्तान के रूप में काफी मुश्किल समय है।

googleNewsNext
Highlights2009 के चैंपियन पाकिस्तान को बृहस्पतिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।ईमानदारी से कहूं तो हम तीनों ही विभाग में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।यह टीम और कप्तान के रूप में काफी मुश्किल समय है।

ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जिंबाब्वे के खिलाफ मोहम्मद वसीम जूनियर के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाने के फैसले का बचाव किया। पाकिस्तान को जिंबाब्वे के खिलाफ मौजूदा टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम पर टूर्नामेंट से जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के कुछ दिन बाद 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को बृहस्पतिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बाबर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हम तीनों ही विभाग में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। यह टीम और कप्तान के रूप में काफी मुश्किल समय है।’’

पाकिस्तान इस मुकाबले में वसीम के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज लेकर उतरा और उन्होंने 24 रन पर चार विकेट चटकाकर अपने चयन को सही भी साबित किया। उनकी धारदार गेंदबाजी से जिंबाब्वे की टीम आठ विकेट पर 130 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम में हालांकि गहराई नहीं दिखी और टीम छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए एक रन से हार गई।

अतिरिक्त तेज गेंदबाज उतारने का बचाव करते हुए बाबर ने कहा, ‘‘इस पिच पर तेज गेंदबाजों की जरूरत थी इसलिए हमने इस तरह की योजना बनाई और अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं और रिजवान आउट हुए तो शान (मसूद) और शादाब (खान) ने साझेदारी की।

लेकिन शादाब के आउट होने के बाद हमारा बल्लेबाजी क्रम ढह गया और हम मैच सही तरीके से खत्म नहीं कर पाए।’’ शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम रविवार को करो या मरो के मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ेगी और बाबर ने मजबूत वापसी का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास दो दिन का समय है और हम एक साथ बैठकर गलतियों पर चर्चा करेंगे और फिर मजबूत वापसी करेंगे।’’ 
 

Open in app