आईसीसी ने कोरोना की वजह से उठाया कदम, 2023 वर्ल्ड कप से जुड़े ये दो टूर्नामेंट किए स्थगित

ICC Postpones Two Series: आईसीसी ने कोरोना संकट की वजह से वर्ल्ड कप 2023 के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट से जुड़ी दो सीरीज को किया स्थगित

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 11, 2020 05:15 PM2020-06-11T17:15:34+5:302020-06-11T17:17:17+5:30

ICC Postpones Two Series On Road To World Cup 2023 due to Coronavirus Outbreak | आईसीसी ने कोरोना की वजह से उठाया कदम, 2023 वर्ल्ड कप से जुड़े ये दो टूर्नामेंट किए स्थगित

आईसीसी ने कोरोना संकट की वजह से दो और टूर्नामेंट किए स्थगित

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2,आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग बी समेत दो सीरीज की स्थगितये दोनों टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, कोरोना की वजह से हुए स्थगित

आईसीसी ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से नाइन ऑफ आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 और आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग बी समेत दो सीरीजों को स्थगित कर दिया है। खास बात ये है कि ये दोनों टूर्नामेंट 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट हैं।

पुरुषों की सीडब्ल्यूसी लीग 2 की सीरीज 9 को स्कॉटलैंड में जुलाई 4 से 4 के बीच होना था, जिसमें मेजबान, नेपाल और नामीबिया के बीच छह वनडे मैच खेले जाने थे।

चैलेंज लीग बी को 3 और 13 अगस्त के बीच युगांडा में होने आयोजित किया जाना था, जिसमें मेजबान, बरमूडा, हांगकांग, इटली, जर्सी और केन्या के 15 मैच शामिल थे।

आईसीसी ने कहा कि खिलाड़ियों को सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया कदम

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, 'वर्तमान में जारी अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों और वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं के साथ अभी भी कोरोना के संबंध में सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरणों की सलाह पर, हमने सदस्यों के साथ मिलकर दो और क्वॉलिफाइंग सीरीज को स्थगित करने का निर्णय है जो पुरुषों के 2023 वर्ल्ड कप से जुड़े टूर्नामेंट हैं।'

टेटली ने कहा, 'पुरुषों की CWC लीग 2 की श्रृंखला नौ जिसे स्कॉटलैंड में आयोजित किया जाना था और दूसरी सीरीज ऑफ चैलेंज लीग बी जिसे युगांडा में होना है, दोनों पर असर पड़ा है। अब हम मेजबानों और सदस्यों के साथ एक ऐसा विंडो खोजने के लिए काम करेंगे जहां उन्हें सुरक्षित और व्यावहारिक रूप से पुनर्निर्धारित किया जा सके। ICC की प्राथमिकता खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों, प्रशंसकों और पूरे क्रिकेट समुदाय की भलाई की रक्षा करना है।”

ICC सभी भाग लेने वाले सदस्यों के साथ काम करेगा कि कब ये दोनों सीरीज, जोकि ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 योग्यता प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे - का आयोजन किया जा सकेगा।

इससे पहले आईसीसी ने बुधवार को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर फैसला जुलाई तक टाल दिया था।

Open in app