PAK vs ENG, 3rd Test: 120 में से 73 विकेट स्पिनरों की झोली में?, पाकिस्तान में रिकॉर्ड, एक सीरीज में सबसे अधिक, देखें वीडियो

PAK vs ENG, 3rd Test: सौद शकील ने 223 गेंद पर 134 रन की शानदार पारी खेली। शकील को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 26, 2024 15:34 IST2024-10-26T13:41:42+5:302024-10-26T15:34:41+5:30

PAK vs ENG, 3rd Test live updates 73 wickets out of 120 in bag of spinners record in Pakistan, highest series Most wickets by spinners in a series in Pakistan video | PAK vs ENG, 3rd Test: 120 में से 73 विकेट स्पिनरों की झोली में?, पाकिस्तान में रिकॉर्ड, एक सीरीज में सबसे अधिक, देखें वीडियो

file photo

googleNewsNext
Highlightsसाजिद खान को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। 73 विकेट स्पिनर की झोली में गए। 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। 

PAK vs ENG, 3rd Test: तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मसल दिया और 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। सौद शकील ने शानदार शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को मझधार से निकाला और प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। साजिद खान को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। तीन टेस्ट में देखा जाए तो इंग्लैंड (तीन मैच और 60 विकेट) और पाकिस्तान (तीन मैच और 60 विकेट) विकेट की संख्या 120 हुई और इसमें 73 विकेट स्पिनर की झोली में गए। शकील ने धैर्य बनाए रखने का अच्छा नमूना पेश करते हुए 223 गेंद पर 134 रन की शानदार पारी खेली।

 

PAK vs ENG, 3rd Test: पाकिस्तान में एक सीरीज में स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट-

73 - पाक बनाम इंग्लैंड, 2024/25

71 - पाक बनाम न्यूजीलैंड, 1969/70

68 - पाक बनाम इंग्लैंड, 2022/23

60 - पाक बनाम इंग्लैंड, 1987/88।

 

स्पिनर नोमान अली और साजिद खान ने शनिवार को यहां इंग्लैंड की दूसरी पारी तीन दिन के अंदर समेटकर तीसरे और अंतिम टेस्ट में नौ विकेट की जीत से सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बायें हाथ के 38 वर्षीय स्पिनर अली और 31 वर्षीय ऑफ स्पिनर खान ने मिलकर पिछले हफ्ते दूसरे टेस्ट में मिलकर 20 विकेट झटके थे और तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कराई थी।

शनिवार को फिर दोनों ने कमाल किया। दोनों ने मिलकर 19 विकेट झटके और इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन 112 रन पर सिमट गई। यह इंग्लैंड का पाकिस्तान में सबसे कम पारी का स्कोर रहा। इससे पहले 1987 में लाहौर में इंग्लैंड की टीम 130 रन पर सिमटी थी। पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर 77 रन की बढ़त हासिल की थी, उसे जीत के लिए 36 रन का लक्ष्य मिला जो उसने लंच से पहले एक विकेट पर 37 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस तरह 2021 के बाद पाकिस्तान ने पहली घरेलू श्रृंखला अपने नाम की। पाकिस्तान ने 2021 में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया था।

कप्तान शान मसूद (नाबाद 23 रन) ने शोएब बशीर पर लांग ऑफ में छक्का जड़कर जीत सुनिश्चित की। इससे पहले मसूद ने जैक लीच पर लगातार चार चौके जड़े। लीच ने पाकिस्तान का एकमात्र विकेट सईम अयूब के रूप में झटका। इस जीत से घरेलू टीम ने दो साल पहले बेन स्टोक्स की अगुआई में दौरा करने वाली इंग्लैंड से मिली 0-3 की हार का बदला चुकता किया।

इंग्लैंड की टीम दूसरी बार पाकिस्तान के दोनों स्पिनरों के सामने पस्त कर हो गई। अली ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 42 रन देकर छह विकेट झटके। वहीं पहली पारी में छह विकेट लेने वाले खान ने 69 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता था लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने तीन मैच की श्रृंखला के अंतिम दोनों मैच जीते।

इग्लैंड ने सुबह दूसरी पारी में तीन विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। जो रूट (33 रन) और हैरी ब्रुक (26) क्रीज पर थे, दोनों ने 11 रन जोड़कर पाकिस्तान की बढ़त समाप्त की। पर इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर छह विकेट पर 75 रन हो गया और पूरी टीम 112 रन पर ढेर हो गई।

मसूद को पिछले साल टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था और तब से टीम ने पहली बार श्रृंखला जीती। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से और बांग्लादेश ने 2-0 से हराया था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में सात विकेट पर 823 रन के रिकॉर्ड स्कोर पर पारी घोषित की जिससे मसूद को एक और हार का सामना करना पड़ा।

 

यह केवल दूसरी बार है, जब पाकिस्तान ने 1995 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी जीत के बाद पहला टेस्ट हारने के बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जीती है। नवंबर 2015 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली टेस्ट सीरीज़ जीत है। 4 टेस्ट सीरीज़ के बाद 2021 में पाकिस्तान के लिए पहली घरेलू सीरीज़ जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी जबकि पाकिस्तान ने उसी स्थान पर खेले गए दूसरे मैच को 152 रन से जीता था। 

Open in app