कोरोना वायरस के चलते दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा रद्द, फैंस को फिर हाथ लगी निराशा

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में सभी खेल गतिविधियां स्थगित हो गई हैं। टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए टाला जा चुका है...

By भाषा | Published: April 20, 2020 03:55 PM2020-04-20T15:55:43+5:302020-04-20T15:55:43+5:30

ICC ODI league: South Africa's June tour of Sri Lanka postponed due to coronavirus | कोरोना वायरस के चलते दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा रद्द, फैंस को फिर हाथ लगी निराशा

कोरोना वायरस के चलते दक्षिण अफ्रीका का श्रीलंका दौरा रद्द, फैंस को फिर हाथ लगी निराशा

googleNewsNext

कोरोना वायरस महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका का जून में होने वाला श्रीलंका दौरा सोमवार को रद्द कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका को जून के पहले पखवाड़े में श्रीलंका का दौरा करके तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने थे।

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी डॉक्टर जाक फाउल ने कहा, ‘‘हमारी टीम लॉकडाउन के कारण तैयारी नहीं कर सकी है। इसके अलावा खिलाड़ियों की सेहत हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है। यह दुखद है कि हमें मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा। हम जल्दी ही दौरे की नयी तारीखों पर बात करेंगे।’’

जाक फाउल ने स्वीकार किया कि दौरा रद्द होने से साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की उनकी टीम की तैयारियों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ यह खिलाड़ियों के लिये निराशाजनक है क्योंकि यह दौरा टी20 विश्व की तैयारी के लिये अच्छा मौका था ।’’

Open in app