करियर में बनाए 12983 रन, लग चुका बैन, अब फिर से 'क्रिकेट' में वापसी चाहता है ये पूर्व कप्तान

सलीम मलिक ने अपने करियर में 103 टेस्ट में 5768, जबकि 283 वनडे मैचों में 7170 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 20 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी जड़े।

By भाषा | Published: April 22, 2020 09:05 PM2020-04-22T21:05:08+5:302020-04-22T21:06:09+5:30

I need chance to serve Pak cricket: former captain Saleem Malik | करियर में बनाए 12983 रन, लग चुका बैन, अब फिर से 'क्रिकेट' में वापसी चाहता है ये पूर्व कप्तान

करियर में बनाए 12983 रन, लग चुका बैन, अब फिर से 'क्रिकेट' में वापसी चाहता है ये पूर्व कप्तान

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने बुधवार को देश के क्रिकेट प्रशासकों से मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया ताकि वह कोचिंग का अपना सपना पूरा कर सकें।

मलिक को 2000 में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के दोषी अन्य खिलाड़ियों को खेल में वापसी की अनुमति दी गयी लेकिन उन्हें नहीं।

मलिक ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं कोच के रूप में अपने देश और खिलाड़ियों की सेवा करना चाहता हूं।’’

पूर्व तेज गेंदबाज अताउर रहमान पर भी जांच के बाद आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि छह अन्य खिलाड़ियों पर जुर्माना किया गया था।

पाकिस्तान की तरफ से 1982 से 1999 के बीच 103 टेस्ट और 283 वनडे खेलने वाले 57 वर्षीय मलिक ने कहा, ‘‘जब भी मैंने कोच के रूप में सेवाएं देने की कोशिश की मेरे नाम पर विचार नहीं किया गया। ’’

Open in app