IND vs AUS: टीम इंडिया को झटका, हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया टी20, वनडे सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह बीसीसीआई ने

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 21, 2019 02:59 PM2019-02-21T14:59:16+5:302019-02-21T15:13:37+5:30

Hardik Pandya ruled out of T20I and ODI series against Australia due to lower back stiffness | IND vs AUS: टीम इंडिया को झटका, हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया टी20, वनडे सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर

googleNewsNext

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई द्वारा गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पंड्या पीठ के निचले हिस्से में चोट (कमर में जकड़न) की वजह से इस सीरीज से बाहर हुए हैं। 

पंड्या इसी चोट की वजह से एशिया कप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं खेले थे। हार्दिक पंड्या का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।


भारतीय टीम 24 फरवरी से 13 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 मैचों और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

पंड्या की जगह मिला इस खिलाड़ी को मौका

बीसीसीआई ने पंड्या की जगह पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना है। हालांकि उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना है।

न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 खेले थे हार्दिक पंड्या

कॉफी विद करण विवाद की वजह से क्रिकेट से निलंबित होने के बाद हार्दिक पंड्या ने जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की थी। पंड्या ने न्यूजीलैंड के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं। पंड्या ने न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में 61 रन बनाने के अलावा 4 विकेट लिए थे, जबकि टी20 सीरीज में 25 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट झटके थे। 

तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं हार्दिक पंड्या

25 वर्षीय पंड्या ने जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू जबकि अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट में 532 रन बनाने के अलावा 17 विकेट लिए हैं, जबकि 45 वनडे में 731 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 44 विकेट और 38 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 296 रन बनाने के साथ ही 36 विकेट झटके थे।

Open in app