Video: हार्दिक पंड्या ने दिए वापसी के संकेत, 60 दिन बाद की गेंदबाजी और एक हाथ से लपका कैच

चोट के कारण करीब दो महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या ने टी में वापसी के संकेत दिए हैं।

By सुमित राय | Published: November 20, 2018 11:50 AM2018-11-20T11:50:25+5:302018-11-20T11:50:25+5:30

Hardik Pandya bowls first time after 60 days on his road to Recovery | Video: हार्दिक पंड्या ने दिए वापसी के संकेत, 60 दिन बाद की गेंदबाजी और एक हाथ से लपका कैच

हार्दिक पंड्या (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या 60 दिन बाद बॉलिंग करते और एक हाथ से कैच पकड़ते दिख रहे हैं।एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंड्या को बैक इंजरी हुई थी।पंड्या को स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया था और दो महीने आराम की सलाह दी गई थी।

चोट के कारण करीब दो महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या ने टी में वापसी के संकेत दिए हैं। चोट के बाद फिट हो चुके हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वीडियों में पंड्या 60 दिन बाद बॉलिंग करते और एक हाथ से कैच पकड़ते दिख रहे हैं। पंड्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '60 दिनों बाद गेंदबाजी करना अच्छा लग रहा है। रिकवरी की राह पर।'

बता दें कि एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या को बैक इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन गेंद फेंकने बाद वो गिर गए। पंड्या की इंजरी इतनी ज्यादा थी कि उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया था और दो महीने आराम की सलाह दी गई थी।


चोट के कारण पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट टीम में नहीं चुना गया, लेकिन अगर वो फिट होते हैं तो वनडे टीम में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम हार्दिक पंड्या का मिस करेगी। उन्होंने कहा था, 'हमें एक खिलाड़ी की कमी खलेगी और वह हार्दिक पंड्या हैं, जो चोटिल हैं। वह गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में टीम को संतुलन देते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द फिट हो जाएंगे।'

Open in app