GT vs RR: सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

नरेंद्र मोदी स्टेडियम बड़ा मैदान है इसलिए एक और दो रन लेने पर टीमों को ज्यादा ध्यान देना होगा। इस मैदान पर आईपीएल के 20 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 16, 2023 07:06 PM2023-04-16T19:06:27+5:302023-04-16T19:09:27+5:30

GT vs RR: Samson won the toss and chose bowling, here's the playing 11 of both the teams | GT vs RR: सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सैमसन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

googleNewsNext
Highlightsगुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबलाराजस्थान ने जीता टॉस पहले करेगी गेंदबाजीगुजरात टाइटंस का पलड़ा राजस्थान पर भारी रहा है

GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को दूसरा मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और उप-विजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी चुनी। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है। दोनों ही टीमों की निगाहें जीत पर है। दोनों ही टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट रही हैं। तब बाजी गुजरात ने मारी थी लेकिन इस सीजन संजू सैमसन हिसाब बराबर करना चाहेंगे। अंक तालिका में राजस्थान पहले नंबर पर है। गुजरात तीसरे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स में बोल्ट की जगह जेसन होल्डर आए हैं।

कैसी है पिच

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए बेहतरीन मानी जाती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम बड़ा मैदान है इसलिए एक और दो रन लेने पर टीमों को ज्यादा ध्यान देना होगा। इस मैदान पर आईपीएल के 20 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। पिछले मैच में यहां स्पिनर्स का दम दिखाई दिया था जिन्होंने 11 में से सात विकेट हासिल किए थे। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है।

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अभी तक 3 बार आमने सामने हुई है। तीनों मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं। इसमें पिछले साल खेला गया फाइनल और प्लेऑफ का मैच भी शामिल है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें तीन में जीत मिली है। इस मैच में दोनों कप्तानों की भूमिका अहम होगी। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें तीन में जीत मिली है। राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी शिमरोन हेटमायर पर होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस - रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

Open in app