टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा, 'गंभीर थे मानसिक रूप से सबसे कमजोर और असुरक्षित', गौतम ने दी प्रतिक्रिया

Paddy Upton: टीम इंडिया के पूर्व मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अपटन ने अपनी किताब में लिखा है कि गौतम गंभीर मानसिक रूप से सबसे असुरक्षित खिलाड़ियों में से थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 1, 2019 06:16 PM2019-05-01T18:16:27+5:302019-05-01T18:17:50+5:30

Gautam Gambhir was one of mentally most insecure people, says former India mental conditioning coach Paddy Upton | टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा, 'गंभीर थे मानसिक रूप से सबसे कमजोर और असुरक्षित', गौतम ने दी प्रतिक्रिया

पैडी अपटन ने गौतम गंभीर को बताया सबसे असुरक्षित खिलाड़ी

googleNewsNext

दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो और भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को लेकर टीम इंडिया के पूर्व मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अपटन ने अपनी किताब में कहा है कि वह टीम के 'मानसिक रूप से सबसे कमजोर और असुरक्षित' खिलाड़ी थे। 

अपनी हालिया जारी किताब द बेयरफूट कोच (The Barefoot Coach) में पैडी अपटन ने स्टार खिलाड़ियों की मानसिक दृढ़ता से जुड़े विरोधाभास और मिथक और वे स्थितियों पर कैसे प्रतिक्रिया करते हैं, को लेकर चर्चा की है।

अपटन ने गंभीर को बताया सबसे असुरक्षित खिलाड़ी

अपटन ने अपनी किताब में गंभीर को भारतीय टीम का मानसिक रूप से सबसे कमजोर और असुरक्षित खिलाड़ी करार देते हुए कहा है कि वह 150 रन बनाने के बाद भी खुद से नाराज होते थे। 

वर्तमान में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग कर रहे पैडी अपटन ने कहा, 'मान लीजिए उनकी रेंज 20 से 40 की थी, जबकि 30 सामान्य थी। जब वह 150 रन बनाते थे तो वह 200 रन न बनाने के लिए निराश होते थे।' 

अपटन ने किताब में कहा है कि उन्होंने और कोच गैरी कर्स्टन की कोशिशों के बावजूद गंभीर नकारात्मक और निराशावादी बने रहे। अपटन ने कहा, 'मानसिक दृढ़ता की लोकप्रिय धारणा का उपयोग करते हुए, मैंने जिन लोगों के साथ काम किया है, उनमें वह (गंभीर) सबसे कमजोर और मानसिक रूप से सबसे असुरक्षित थे।'

लेकिन साथ ही अपटन ने गंभीर के दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बनने और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में योगदान के लिए तारीफ भी की है। अपटन ने लिखा है, 'लेकिन उसी समय, वह निस्संदेह दुनिया में सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक थे। इसे उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में फिर से साबित किया था।' 

गंभीर ने अपटन को बताया अच्छा व्यक्ति

अपटन के विचारों पर प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर ने पीटीआई से कहा, 'अपटन के विचार में कोई गलत इरादा नहीं है क्योंकि वह एक अच्छे व्यक्ति हैं और किसी भी मामले में उनकी असुरक्षा को सही ढंग से उल्लेखित किया गया है।'

 अपटन ने की एमएस धोनी जमकर तारीफ

अपनी किताब में अपटन ने एमएस धोनी के भावनाओं पर नियंत्रण के लिए तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, मैं यहां तक कहूंगा, एमएस, इंसान और क्रिकेटर के लिए बेहद सम्मान के साथ, ये भावनाओं पर नियंत्रण करना नहीं बल्कि भावनाओं तक पहुंच की कमी का मामला है। एमएस भावुक नहीं हैं। ऐसा लगता है कि जैसे उनमें ये नहीं है। प्रदर्शन सुधारने वाला जन्मजात गुण।'

Open in app