बांग्लादेशी गेंदबाज ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट करने पर निलंबित

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस मामले में खिलाड़ी को बीसीबी की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से एक साल के लिए रोका जा सकता है। इसके अलावा उन्हें 50,000 टका का जुर्माना भी देना होगा।’’

By भाषा | Published: November 18, 2019 06:06 PM2019-11-18T18:06:51+5:302019-11-18T18:06:51+5:30

Former Bangladesh pacer Shahadat Hossain suspended for assaulting teammate | बांग्लादेशी गेंदबाज ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट करने पर निलंबित

बांग्लादेशी गेंदबाज ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट करने पर निलंबित

googleNewsNext

बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को टीम के साथी खिलाड़ी अराफत सन्नी से मारपीट के आरोप में नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर कर दिया गया। यह घटना ढाका डिविजन और खुलना डिविजन के बीच खुलना में खेली गए दो दिवसीय मैच के दौरान घटी।

खबरों के मुताबिक अराफत ने जब गेंद को एक तरफ से चमकाने को लेकर हुसैन पर टिप्पणी की तब वे अपना आपा खो बैठे। हुसैन ने 2005 से 2015 के बीच बांग्लादेश के लिए 38 टेस्ट, 51 एकदिवसीय और छह टी20 मैच खेले हैं। 33 साल के इस खिलाड़ी ने 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लिये हैं। इस मामले में वह एक साल के लिए निलंबित हो सकते हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस मामले में खिलाड़ी को बीसीबी की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से एक साल के लिए रोका जा सकता है। इसके अलावा उन्हें 50,000 टका का जुर्माना भी देना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हुसैन ने फैसले को स्वीकार कर लिया है और अपने घर लौट गये। हमने मैच रेफरी की रिपोर्ट को तकनीकी समिति को दिया है और वे इस खिलाड़ी के भविष्य पर फैसला करेंगे लेकिन तब तक उन्हें एनसीएल में भाग लेने से रोक दिया गया है।’’

Open in app