युवराज सिंह के संन्यास को एक साल पूरे, फैंस हुए भावुक, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा 'मिस यू युवी'

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को संन्यास लिए आज एक साल पूरे हो चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 10, 2020 03:03 PM2020-06-10T15:03:39+5:302020-06-10T15:03:39+5:30

Fans miss Yuvraj Singh, trend #MissYouYuvi 1 year after legend's retirement | युवराज सिंह के संन्यास को एक साल पूरे, फैंस हुए भावुक, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा 'मिस यू युवी'

युवराज सिंह के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है।

googleNewsNext
Highlightsयुवराज सिंह ने भारत के लिए खेले 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच।टी20 विश्व कप-2007 और वनडे वर्ल्ड कप-2011 में निभाई अहम भूमिका।

ट्विटर पर 10 जून को #MissyouYuvi ट्रेंड कर रहा है। युवराज सिंह को संन्यास लिए एक साल पूरे हो चुके हैं और फैंस उन्हें अभी भी अपने दिलों में बसाए हुए हैं। टी20 विश्व कप-2007 में एक ही ओवर के दौरान 6 छक्के लगाकर इतिहास रचने वाले युवराज ने भले ही साल 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई किसी दिग्गज की तरह ना हो सकी।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के तीन महत्वपूर्ण क्षणों में विश्व कप 2011 की जीत और मैन ऑफ द सीरीज बनना, टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ना और पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 2004 में पहले टेस्ट शतक को शामिल किया है। विश्व कप 2011 के बाद कैंसर से जूझना उनके लिये सबसे बड़ी लड़ाई थी।

संन्यास के एक साल पूरे होने पर फैंस ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किए...

युवी ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2012 में खेला था।

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवराज ने 8701 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवी 14 सेंचुरी और 53 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं एकलौते 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाए। युवराज ने 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

Open in app