डबल सेंचुरी के बाद फखर जमान की नजरें नए इतिहास पर, 20 रन बनाते ही तोड़ देंगे विव रिचर्ड्स-कोहली का ये रिकॉर्ड

Fakhar Zaman: वनडे दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बने फखर जमान एक और बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ 20 रन दूर हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2018 11:18 AM2018-07-21T11:18:47+5:302018-07-21T11:19:19+5:30

Fakhar Zaman set to become fastest batsman to reach 1000 ODI runs | डबल सेंचुरी के बाद फखर जमान की नजरें नए इतिहास पर, 20 रन बनाते ही तोड़ देंगे विव रिचर्ड्स-कोहली का ये रिकॉर्ड

फखर जमान

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 जुलाई: जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए चौथे वनडे में अपने दोहरे शतक से नया इतिहास रचने वाले फखर जमान एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंच गए हैं। जमान शुक्रवार को खेले गए वनडे सीरीज के चौथे मैच में सईद अनवर का 194 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पाकिस्तान के लिए वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने। 

जमान ने 156 गेंदों में 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 210 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इमाम उल हक (113) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी करते हुए वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम था जिन्होंने 2006 में पहले विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की थी। 

जमान एक नया इतिहास रचने से सिर्फ 20 रन दूर

दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचने के बाद अब फखर जमान एक और विश्व रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। अब तक जमान ने 17 वनडे पारियों में 980 रन बना लिए हैं और वह सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से महज 20 रन दूर हैं। अभी ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम है जिन्होंने 1975 में सबसे पहले महज 21 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

पढ़ें: पाकिस्तानी जोड़ी ने तूफानी बैटिंग से रचा इतिहास, 304 रन ठोकते हुए की वनडे की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

विव के बाद चार और बल्लेबाजों केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, क्विंटन डि कॉक और पाकिस्तान के बाबर आजम ने भी 21 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे करते हुए इस खास लिस्ट में अपनी जगह बनाई। आजम के अलावा एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने 23 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है। भारत की तरफ से ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 24 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए हैं।

पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ फखर जमान ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले फखर जमान अब तक 17 वनडे की 17 पारियों में 3 शतकों की मदद से 75.38 की औसत से 980 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल में 622 रन बनाए हैं। 

Open in app