ENG vs WI: केमार रोच ने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर किया कमाल, 26 साल बाद वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज ने हासिल की ये उपलब्धि

Kemar Roach: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन क्रिस वोक्स को बोल्ड करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 25, 2020 04:19 PM2020-07-25T16:19:11+5:302020-07-25T16:35:45+5:30

England vs West Indies: Kemar Roach becomes 9th West Indian to achieve 200 Test wickets | ENG vs WI: केमार रोच ने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर किया कमाल, 26 साल बाद वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज ने हासिल की ये उपलब्धि

केमार रोच ने क्रिस वोक्स को आउट करते हुए पूरे किए अपने 200 टेस्ट विकेट (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsकेमार रोच ने क्रिस वोक्स को बोल्ड करते हुए पूरे किए अपने 200 टेस्ट विकेटरोच ये रिकॉर्ड बनाने वाले 1994 में एम्ब्रोस के बाद पहले और कुल मिलाकर नौवें विंडीज गेंदबाज हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन क्रिस वोक्स को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। 

मैच के पहले दिन दो विकेट लेने वाले रोच ने दूसरे दिन के शुरुआती पलों में ही क्रिस वोक्स को महज 1 रन के स्कोर पर आउट करते हुए ये खास उपलब्धि हासिल की। 

200 टेस्ट विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के नौवें गेंदबाज बने कोमार रोच

केमार रोच 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले वेस्टइंडीज के नौवें गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने अपने 59वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की।  खास बात ये है कि रोच 1994 में कर्टली एम्ब्रोस के बाद से ये उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज हैं। रोच से पहले कर्टनी वाल्श, कर्टली एम्ब्रोस, मैल्कम मार्शल, लांस गिब्स, जोएल गार्नर, माइकल होल्डिंग, गैरी सोबर्स और एंडी रॉबर्ट्स ने ये उपलब्धि हासिल की थी।


वेस्टइंडीज के लिए 200 विकेट के लिए खेले गए मैच  

मैल्कम मार्शल-42
जोएल गार्नर-44
कर्टली एम्ब्रोस-45
लांस गिब्स/एंडी रॉबर्ट्स-46
माइकल होल्डिंग-47
कर्टनी वाल्श-58
केमार रोच-59*
गैरी सोबर्स-80

रोच 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले विंडीज गेंदबाजों में आठवें सबसे धीमे गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के लिए ये उपलब्धि सबसे कम मैचों में मैल्कम मार्शल (42 टेस्ट) ने हासिल की थी, जबकि रोच ने जहां इसे लिए 59 टेस्ट खेले हैं तो वहीं गैरी सोबर्स ने इसके लिए सर्वाधिक 80 टेस्ट मैच खेले थे। 

रोच ने ये टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले 191 विकेट हासिल किए थे, लेकिन पहले दो टेस्ट में वह 6 ही विकेट ले पाए थे। लेकिन तीसरे टेस्ट के पहले ही ओवर में रोच ने डोमिनिक सिब्ली  (0) को आउट करते हुए शानदार शुरुआत की थी।इसके बाद उन्होंने अर्धशतक जड़ने वाले रोरी बर्न्स को इस सीरीज में पहली बार खेल रहे रहकीम कॉनवॉल के हाथों कैच आउट कराया था। मैच के दूसरे दिन रोच ने क्रिस वोक्स को बोल्ड करते हुए अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए।

Open in app