England vs West Indies Head to Head: पिछले 92 सालों में 157 बार भिड़े हैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज, जानें टेस्ट में कौन पड़ा है भारी

England vs West Indies head-to-head: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1928 से अब तक 157 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जानिए टेस्ट में दोनों टीमों की भिड़ंत में कौन पड़ा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 8, 2020 10:38 AM2020-07-08T10:38:10+5:302020-07-08T10:42:37+5:30

England vs West Indies head-to-head in Test cricket, Full Schedule, Squad, timing, Venue | England vs West Indies Head to Head: पिछले 92 सालों में 157 बार भिड़े हैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज, जानें टेस्ट में कौन पड़ा है भारी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 से 28 जुलाई तक खेली जाएगी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 1928 में लॉर्ड्स में खेला गया थाइंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 157 टेस्ट में इंग्लैंड ने 49 जबकि वेस्टइंडीज ने 57 टेस्ट जीते हैं

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बुधवार (08 जुलाई) से साउथम्पटन के एजेस बाउल में भिड़ेंगी। इस मैच के साथ ही मार्च से ही कोरोना वायरस की वजह से थमे इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 23-26 जून 1928 को लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने पारी से जीता था। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत 1930 में जॉर्जटाउन में दर्ज की थी। इसके बाद से ये दोनों टीमें पिछले 92 सालों में एक दूसरे के खिलाफ 157 टेस्ट मैच खेली हैं, जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है। 

लेकिन 2000 से 2019 के बीच इन दोनों के बीच खेले गए 21 टेस्ट मैचों में से वेस्टइंडीज की टीम महज 5 मैच ही जीत पाई है।

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज: टेस्ट में भिड़ंत का रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 157 टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 49 जबकि वेस्टइंडीज ने 57 टेस्ट जीते हैं, 51 मैच ड्रॉ हुए हैं।

कुल मैच: 157 
इंग्लैंड ने जीते: 49
वेस्टइंडीज ने जीते: 57
ड्रॉ: 51

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कुल 277 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें वेस्टइंडीज ने 112 और इंग्लैंड ने 108 मैच जीते हैं।

इन दोनों के बीच खेले गए 108 वनडे में से इंग्लैंड ने 52 और वेस्टइंडीज ने 44 मैच जीते हैं। इन दोनों के बीच खेले गए 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से वेस्टइंडीज ने 11 जबकि इंग्लैंड ने 7 मैच जीते हैं।

इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2020 का कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 8-12 जुलाई, एजेस बाउल (3.30 PM IST)

दूसरा टेस्ट: 16-20 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (3.30 PM IST)

तीसरा टेस्ट: 24-28 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (3.30 PM IST)

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज: दोनों टीमों में शामिल हैं कौन से खिलाड़ी

इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (wk), जैक क्रॉले, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (c), जर्मेन ब्लैकवुड, क्रूमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शामराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शैनन गैब्रियल, चेमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमॉन रेफर, केमार रोच।

Open in app