वेस्टइंडीज की हार के लिए कप्तान जेसन होल्डर जिम्मेदार? 2 बार टॉस जीतकर भी बल्लेबाजी ना चुनने का भुगता खामियाजा

वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से जीता था लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे और तीसरे टेस्ट में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे इंग्लैंड ने विजडन ट्रॉफी दोबारा जीत ली...

By भाषा | Published: July 29, 2020 05:44 PM2020-07-29T17:44:17+5:302020-07-29T17:44:17+5:30

England vs West Indies: Courtney Walsh says to win toss twice and not bat first, probably cost us | वेस्टइंडीज की हार के लिए कप्तान जेसन होल्डर जिम्मेदार? 2 बार टॉस जीतकर भी बल्लेबाजी ना चुनने का भुगता खामियाजा

वेस्टइंडीज की हार के लिए कप्तान जेसन होल्डर जिम्मेदार? 2 बार टॉस जीतकर भी बल्लेबाजी ना चुनने का भुगता खामियाजा

googleNewsNext

दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का मानना है कि वेस्टइंडीज ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार के दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता देकर गलती की। वॉल्श का मानना है कि वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट जीतने के बाद सुरक्षित रवैया अपनाने की कोशिश की और इसके कारण उसे श्रृंखला गंवानी पड़ी।

वॉल्श ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वे संभवत: सोच रहे थे कि हम 1-0 से आगे हैं, चलो सुरक्षित होकर खेलते हैं और अगले दो टेस्ट में हार से बचने की कोशिश करते हैं और मुझे लगता है कि यहां उन्होंने वह किया जो इंग्लैंड चाहता था।’’

वेस्टइंडीज की ओर से 132 टेस्ट में 519 विकेट चटकाने वाले वाल्श ने कहा, ‘‘दो बार टॉस जीतना और बल्लेबाजी नहीं करना, यह अच्छा सवाल है जिनका उन्हें जवाब देना है। मुझे लगता है कि हमने संभवत: इससे श्रृंखला गंवा दी।’’

वॉल्श ने हालांकि पहले टेस्ट में हार के बाद वापसी का श्रेय इंग्लैंड की टीम को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसके बावजूद आप इंग्लैंड से श्रेय नहीं छीन सकते। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला। उनके पास कुछ शीर्ष स्तरीय गेंदबाज हैं और ब्रॉड दूसरे टेस्ट में खुद को साबित करने के इरादे से उतरे और फिर इस लय को जारी रखा। एक बार लय में आने के बाद इंग्लैंड ने दबदबा बनाया।’’

Open in app