England vs Bangladesh: मलान के शतक और टॉप्ले की बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से हराया

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364/9 स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48.2 ओवर में 227 रनों पर सिमट गई, जिससे इंग्लिश टीम ने 137 रनों से जीत दर्ज की।

By रुस्तम राणा | Published: October 10, 2023 06:37 PM2023-10-10T18:37:00+5:302023-10-10T19:00:05+5:30

England vs Bangladesh ICC Cricket World Cup 2023 england beats bangladesh by 100 runs | England vs Bangladesh: मलान के शतक और टॉप्ले की बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से हराया

England vs Bangladesh: मलान के शतक और टॉप्ले की बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364/9 स्कोर खड़ा किया थाजवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48.2 ओवर में 227 रनों पर सिमट गईइंग्लैंड की जीत में मलान की शतकीय पारी और टॉप्ले (43/4) की शानदार गेंदबाजी रही

ICC Cricket World Cup 2023: इंग्लैंड ने विश्वकप के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर अपनी पहली जीत सुनिश्चित की। मंगलवार को धर्मशाला में हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364/9 स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48.2 ओवर में 227 रनों पर सिमट गई, जिससे इंग्लिश टीम ने 137 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की जीत में मलान की शतकीय पारी और टॉप्ले (43/4) की शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा। 

बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट 14 रनों पर सलामी बल्लेबाज तंजिद के रूप में खोया। शीर्षक्रम में केवल लिटन दास ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद मध्यक्रम में मुश्फिकुर रहमान ने 51 रन बनाए। हृदोय ने 39 रनों की पारी खेली। 

इंग्लैंड की ओर टॉप्ले के अलावा क्रिस वोक्स ने 2 विकेट और सैम करन, मार्क वुड, आदिल रशीद, लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिए। यानी इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों को सफलताएं मिली। टॉप्ले ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बांग्लादेश के शीर्ष क्रम बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का काम किया।  

इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने एकदिवसीय मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक शतक जमाया। इंग्लैंड ने रूट (82) और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (52) के बीच शतकीय साझेदारियों से बड़े स्कोर की नींव रखी। मलान ने 107 गेंद की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाने के अलावा बेयरस्टॉ के साथ पहले विकेट के लिए 107 गेंद में 115 रन जोड़े। 

इस साझेदारी को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बेयरस्टॉ को आउट कर तोड़ा। बेयरस्टॉ ने 59 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाये।  मलान को इसके बाद 68 गेंद की पारी में एक छक्का और आठ चौके जड़ने वाले रूट का अच्छा साथ मिला दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महज 117 गेंद में 151 रन जोड़े। 

इंग्लैंड की टीम एक समय 400 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में अच्छी वापसी की। टीम ने आखिरी 12.4 ओवर में 98 रन के अंदर नौ विकेट चटकाये। बाये हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम (75 रन पर तीन विकेट) ने अपने दूसरे स्पैल में धीमी गेंदों का शानदार मिश्रण किया। उन्हें दूसरे छोर से ऑफ स्पिनर महेदी हसन (71 रन पर चार विकेट) का अच्छा साथ मिला। जब तब मलान क्रीज पर थे तब तक बांग्लादेश के गेंदबाजों की एक ना चली। शाकिब और तस्किन ने एक-एक विकेट मिला। 

Open in app