ENG vs WI: इंग्लैंड के रोरी बर्न्स ने 1000 टेस्ट रन पूरे कर रचा इतिहास, 13 साल बाद किसी अंग्रेज ओपनर ने किया ये कमाल

Rory Burns: इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर रचा नया इतिहास, 2007 के बाद पहली बार किसी अंग्रेज ओपनर ने किया ये कमाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 9, 2020 04:10 PM2020-07-09T16:10:20+5:302020-07-09T16:36:41+5:30

Eng vs WI: Rory Burns becomes first England opener to score 1000 Test runs since Alastair Cook in 2007 | ENG vs WI: इंग्लैंड के रोरी बर्न्स ने 1000 टेस्ट रन पूरे कर रचा इतिहास, 13 साल बाद किसी अंग्रेज ओपनर ने किया ये कमाल

इंग्लैंड के रोरी बर्न्स बने 2007 में एलेस्टेयर कुक के बाद 1000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले ओपनर (Pic: Twitter/The Cricketer)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के रोरी बर्न्स ने अपने 16वें टेस्ट की 30वीं पारी में पूरे किए 1000 रनरोरी बर्न्स ये उपलब्धि हासिल करने वाले 2007 के बाद से इंग्लैंड के पहले ओपनर बने

इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का पहला रन बनाते हुए नया कमाल किया। इसके साथ ही रोरी बर्न्स ने अपने 16वें टेस्ट की 30वीं पारी में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। 

29 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज रोरी बारिश की वजह से प्रभावित पहले दिन 20 रन पर नाबाद थे। दूसरे दिन के पहले ओवर में उन्होंने विंडीज कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर एक रन लेते हुए अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।

13 साल बाद इंग्लैंड के किसी ओपनर ने बनाए 1000 टेस्ट रन

रोरी बर्न्स इसके साथ ही 2007 में एलेस्टेयर कुक के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले ओपनर बन गए। इंग्लैंड के लिए आखिरी बार 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ओपनर एलेस्टेयर कुक थे,जिन्होंने 2007 में ओवल टेस्ट में भारत के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।

26 अगस्त 1990 को जन्मे रोरी ने अपना टेस्ट डेब्यू 6 नवंबर 2018 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस मैच से पहले उन्होंने 2 शतकों और 6 अर्धशतकों की मदद से 15 टेस्ट में 33.8 के औसत से 979 रन बनाए थए।

इंग्लैंड के महानतम टेस्ट क्रिेकेटरों में शुमार एलेस्टेयर कुक ने 2006 से 2018 तक करीब 12 साल लंबे टेस्ट करियर में 161 टेस्ट मैचों में 33 शतकों और 57 अर्धशतकों की मदद से 45.4 के औसत से 12472 रन बनाए। रिटायरमेंट के बाद एलेस्टेयर कुक को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए 'सर' की उपाधि दी गई।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से साउथम्पटन में शुरू हुए पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और महज 17.4 ओवर ही फेंके जा सके, जिसमें इंग्लैंड ने डोमिनिक सिब्ले का विकेट गंवाकर 35 रन बनाए थे। इस मैच से कोरोना वायरस संकट की वजह से चार महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है।

Open in app