ब्रेट ली का खुलासा, मैक्ग्रा ने दी थी सलाह, 'सचिन के खिलाफ मत करना स्लेजिंग, वर्ना पूरे दिन तकलीफ में रहोगे'

Brett Lee: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खुलासा किया है कि जब वह टीम में आए थे तो ग्लेन मैक्ग्रा ने सलाह दी थी कि उन्होंने सचिन के खिलाफ स्लेजिंग नहीं करने की सलाह दी थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2020 02:20 PM2020-04-26T14:20:06+5:302020-04-26T14:20:39+5:30

Don’t talk to Sachin: Brett Lee reveals why Glenn McGrath advised not to sledge Tendulkar | ब्रेट ली का खुलासा, मैक्ग्रा ने दी थी सलाह, 'सचिन के खिलाफ मत करना स्लेजिंग, वर्ना पूरे दिन तकलीफ में रहोगे'

ब्रेट ली ने कहा कि मैक्ग्रा ने दी थी सचिन के खिलाफ स्लेजिंग ना करने की सलाह

googleNewsNext
Highlightsसचिन से बात मत करो, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पूरे दिन दर्द में रहेंगे: ली से मैक्ग्रासचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 टेस्ट में 3630 रन, 71 वनडे में बनाए 3077 रन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसके आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलने की वजह से जाना जाता है। लेकिन आक्रामक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कई बार कुछ खिलाड़ियों से न भिड़ने में ही भलाई समझते हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खुलासा किया है कि जब वह टीम में आए तो ग्लेन मैक्ग्रा ने उन्हें सचिन तेंदुलकर के खिलाफ कुछ भी नहीं कहने की सलाह दी थी।

ब्रेट ली ने बताया, मैक्ग्रा देते थे सचिन से को कुछ नहीं कहने की सलाह

मैक्ग्रा की सलाह को याद करते हुए ली ने कहा कि सचिन के खिलाफ स्लेजिंग का मतलब जोरदार प्रदर्शन के लिए उकसाना था।

ली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'हमेशा एक गेंदबाजी कप्तान होता था, जब मैं अनुभवी हो रहा था, तो ग्लेन (मैक्ग्रा) थे, तो वह टीम में आने वाले युवा खिलाड़ियों से, फिर चाहे वह मि जॉनसन हों या कोई भी युवा खिलाड़ी, उनसे कहते थे, सचिन से बात मत करो, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पूरे दिन दर्द में रहेंगे। तो ये था, जिसकी चर्चा हम अपनी गेंदबाजी मीटिंग में करते थे, सचिन से बात मत करो।'

इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज सचिन की मैक्ग्रा, ब्रेट ली, शेन वॉर्न समेत सभी स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से कई जोरदार मुकाबले हुए थे, जिनमें से अधिकतर सचिन ही भारी पड़े थे।

सचिन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड इसकी बानगी देता है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट में 55 के औसत से 3630 रन बनाए, जिनमें 11 शतक और एक दोहरा शतक शामिल हैं। 

साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैचों में 9 शतकों की मदद से 3077 रन बनाए।

Open in app