क्रिस गेल ने दिए 45 की उम्र तक खेलने के संकेत, कहा, 'वक्त बीतने के साथ हो रहा हूं और युवा'

Chris Gayle: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने संकेत दिए हैं कि वह अभी कम से कम 5 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2020 09:02 AM2020-01-10T09:02:35+5:302020-01-10T09:02:35+5:30

Chris Gayle hints at playing cricket until age of 45 | क्रिस गेल ने दिए 45 की उम्र तक खेलने के संकेत, कहा, 'वक्त बीतने के साथ हो रहा हूं और युवा'

क्रिस गेल ने कहा है कि वह अभी पांच साल और क्रिकेट खेल सकते हैं

googleNewsNext
Highlightsक्रिस गेल ने दिए 45 की उम्र तक क्रिकेट खेलने के संकेतगेल ने कहा कि 20 साल खेलने के बाद भी क्रिकेट के लिए उनका जुनून नहीं हुआ है कम

40 की उम्र में भी वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का क्रिकेट के लिए प्यार और मजबूत होता जा रहा है। इस स्टार बल्लेबाज ने संकेत दिए हैं कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में 45 की उम्र तक खेलना जारी रख सकते हैं। 

गेल वर्तमान में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में चट्टोगांव चैलेंजर्स के लिए खेल रहे हैं। गेल ने कहा कि 20 साल तक टॉप लेवल पर क्रिकेट खेलने के बावजूद उनका इस खेल के प्रति जुनून अभी बरकरार है।  

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने भविष्य के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में गेल ने ढाका में पत्रकारों से कहा, 'काफी लोग क्रिस गेल को मैदान में देखना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'मेरे दिल में अब भी खेल के लिए वैसा ही प्यार और जुनून है। और मैं जब तक संभव हो तब तक खेलना जारी रखूंगा।'

हो रहा हूं और युवा: गेल

गेल ने कहा, 'यहां तक कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मैं दुनिया भर में कुछ मैच खेल रहा हूं क्योंकि मुझे अब भी लगता है कि मैं काफी योगदान दे सकता हूं। शरीर को अच्छा अहसास हो रहा है। मुझे यकीन है कि समय बीतने के साथ ही मैं और युवा होता जा रहा हूं।'

ये पूछे जाने पर कि वह कितने समय तक खेलना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में पिछले साल सितंबर में 40 साल के हुए गेल ने कहा कि वह पांच और साल खेल सकते हैं। 

'45 साल तक खेल सकता हूं'

उन्होंने कहा, '45 अच्छी संख्या है। हां हम 45 को लक्ष्य बना सकते हैं। 45 का लक्ष्य बनाते हैं, वह अच्छा नंबर है।

गेल ने 2004 के बाद से कोई टेस्ट मैच हीं खेला है और पिछले साल अगस्त में पोर्ट ऑफ स्पेन में वनडे खेला था, जिसे उनका आखिरी वनडे माना जा रहा था, हालांकि उन्होंने इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है। 

वह हाल ही में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं थे और वह आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज भी नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वह इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की योजनाओं का हिस्सा हैं।

टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें युवा चेहरों से टक्कर मिलेगी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह इस टीम का हिस्सा होंगे।

गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कहा, 'ये अच्छा होगा। अवसर के लिए दरवाजा खुला है। देखते हैं क्या होता है। हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भी हैं। मैं इस बारे में फैसला चयनकर्ताओं पर छोड़ दूंगा।' 

Open in app