नई दिल्ली, 19 मई: काउंटी क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा ने फॉर्म में वापसी करते हुए यॉर्कशर के लिए रॉयल लंदन वनडे कप मैच में 82 रन की जोरदार पारी खेली। पुजारा ने शुक्रवार को डरहम के खिलाफ अपने शानदार अर्धशतक से यॉर्कशर को 4 विकेट पर 328 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
इसके जवाब में डरहम की टीम 186 रन पर लुढ़क गई और मैच 142 रन से गंवा बैठी। यॉर्कशर के लिए आदिल राशिद ने 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट झटके।
प्रथम श्रेणी मैचों में फ्लॉप रहे पुजारा ने जोरदार वापसी करते हुए 92 गेंदों में 82 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल थे। अपनी इस पारी से पुजारा ने अपने आलोचकों का मुंह बंद करा दिया।
लेकिन इस मैच में असली आकर्षण का केंद्र रहे टॉम-कोहलेर कैडमोर, जिन्होंने महज 151 गेंदों में 15 चौके और सात छक्के की मदद से 164 रन ठोक डाले और यॉर्कशर का स्कोर 328 तक पहुंचा दिया। ये कैडमोर का काउंटी क्रिकेट में लिस्ट-ए में डेब्यू मैच था।
इन दोनों के अलावा यॉर्कशर के लिए एडम लिथ ने 30 रन बनाए जबकि हैरी ब्रूक ने 20 रन की पारी खेली। डरहम के लिए मीडियम पेसर मैटी पॉट्स ने 8 ओवर में 69 रन देकर 8 विकेट झटके।