BBL 2022-23: बिग बैश लीग का भारत में इन चैनलों में हो रहा है सीधा प्रसारण, जानें मैच के प्रसारण, समय और स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी डिटेल

बीबीएल 2022-23 के शुरुआती मुकाबले में सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। यह रोमांचक मुकाबला कैनबरा स्थित मनुका ओवल स्टेडियम खेला जा रहा है।

By रुस्तम राणा | Published: December 13, 2022 03:37 PM2022-12-13T15:37:09+5:302022-12-13T15:40:42+5:30

Big Bash League 2022-23 Live Telecast Channels in India, Broadcast Channels, and Live Streaming Details | BBL 2022-23: बिग बैश लीग का भारत में इन चैनलों में हो रहा है सीधा प्रसारण, जानें मैच के प्रसारण, समय और स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी डिटेल

BBL 2022-23: बिग बैश लीग का भारत में इन चैनलों में हो रहा है सीधा प्रसारण, जानें मैच के प्रसारण, समय और स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी डिटेल

googleNewsNext
Highlightsबीबीएल का शुरुआती मुकाबला सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स की बीच हो रहा हैभारत में, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टेलीविजन पर बीबीएल 2022-23 के मैचों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है

Big Bash League 2022-23 Live Telecast Channels in India:क्रिकेट प्रेमियों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग का बेसब्री से इंतजार रहता है। हालांकि मंगलवार को उनका यह इंतजार खत्म हो गया। बिग बैश लीग 2022-23 या बीबीएल 2022-23 13 दिसंबर (मंगलवार) से शुरू हो चुका है। अब भले ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इस क्रिकेट लीग में भाग न लेते हों लेकिन फिर भी कई देशों के बड़े खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेकर क्रिकेट फैंस अपने खेल के दम पर रोमांचित करते हैं। भारत में भी क्रिकेट गेम की मैसिव फैन फॉलोइंग हैं, लिहाजा यहां भी इस लीग को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में कई भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह बेहद काम की खबर है और वह है मैच के लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग से जुड़ी। 

ये हैं बीबीएल 2022-23 की 8 टीमें

शुरुआती मुकाबले में सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। यह रोमांचक मुकाबला कैनबरा स्थित मनुका ओवल स्टेडियम खेला जा रहा है। इस लोकप्रिय क्रिकेट लीग में कुल 8 टीमें बीबीएल 2022-23 का हिस्सा हैं। इनमें मेलबर्न रेनेगेड्स, सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेंस, पर्थ स्कॉर्चर्स, मेलबर्न स्टार्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट हैं। बीबीएल 2022-23 के दौरान ये टीमें कुल 61 मैच खेलेंगी।

ऑस्ट्रेलिया के इन मैदानों में लगेगा बिग बैश का तड़का

बीबीएल 2022-23 के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में मनुका ओवल (कैनबरा), एडिलेड ओवल (एडिलेड), मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (मेलबोर्न), सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम (सिडनी) और पर्थ स्टेडियम (पर्थ) जैसे स्टेडियमों में होंगे। पर्थ स्कॉर्चर्स बीबीएल के पिछले सीजन की डिफेंडिंग चैंपियन हैं। उसने पिछले सीजन में फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को 79 रन से हराकर खिताब जीता था। बीबीएल 2022-23 बिग बैश लीग का 12वां सीजन है। 

भारत में इन चैनलों में होगा सीधा प्रसारण

भारत में, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टेलीविजन पर बीबीएल 2022-23 के मैचों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी चैनल मैचों का सीधा प्रसारण हो रहा है। जबकि सोनी लिव मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग पेश कर रही है।

Open in app