21 बाउंड्री के दम पर एलिसा हिली ने खेली तूफानी शतकीय पारी, टी20 मैच में सलामी जोड़ी के बीच 150 रन की साझेदारी

एलिसा हिली ने ना सिर्फ शतकीय पारी खेली, बल्कि कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 150 रन भी जोड़े...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 22, 2020 04:44 PM2020-11-22T16:44:05+5:302020-11-22T17:21:22+5:30

BBL 2020: Alyssa Healy hit century, Sydney Sixers Women won by 5 wkts (DLS method) | 21 बाउंड्री के दम पर एलिसा हिली ने खेली तूफानी शतकीय पारी, टी20 मैच में सलामी जोड़ी के बीच 150 रन की साझेदारी

एलिसा हिली ने मेलबर्न के खिलाफ 111 रन की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsमेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया मुकाबला। एलिसा हिली-एलिस पैरी के बीच 150 रन की साझेदारी।एलिसा हिली ने जड़ा शतक।

Womens Big Bash League 2020 में 22 नवंबर को मेलबर्न स्टार्स वीमेंस (Melbourne Stars Women) और सिडनी सिक्सर्स वीमेंस (Sydney Sixers Women) के बीच सीजन का 55वां मैच खेला गया, जिसमें सिडनी ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। 

बारिश के चलते 1-1 ओवरों की कटौती, सिडनी को 184 रन का टारेगट

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न को एलिस विलानी और कप्तान मैग लैनिंग ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 79 रन की साझेदारी हुई। विलानी 45 रन बनाकर आउट हुईं।

इसके बाद लैनिंग ने नतालिया स्कीवर (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। लैनिंग 59 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुईं। इस टीम ने 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से कैप्प ने सर्वाधिक 3 शिकार किए।

एलिसा हिली-एलिस पैरी के बीच 150 रन की साझेदारी

बारिश के चलते सिडनी को 19 ओवरों में 184 रन का टारगेट दिया गया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान एलिस पैरी और एलिसा हिली ने 14.1 ओवर में 150 रन जोड़ दिए। एलिस पैरी 31 रन बनाकर आउट हुईं। 

एलिसा हिली ने जड़ा शतक, सिडनी ने जीता मैच

इसके बाद 16वें ओवर में टेस फ्लिंटॉफ ने डैन वैन निकर्क (3), हिली और कैप (0) को आउट कर सिडनी को परेशानी में डाल दिया। हिली 52 गेंदों में 15 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुईं। टीम ने अपने 4 विकेट 156 रन पर गंवा दिए थे।

यहां से एंजेला ने महज 12 गेंदों में नाबाद 21 रन की पारी खेलकर 2 गेंदें शेष रहते टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। मेलबर्न की तरफ से फ्लिंटॉफ ने 3, जबकि किंग ने 1 विकेट झटका।

Open in app