BAN vs NZ: न्यूजीलैंड 60 रन पर ढेर, दो बल्लेबाज दोहरे अंक पर पहुंचे, मात्र  3 चौके मारे, बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया

BAN vs NZ 1st T20I:पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड को दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 1, 2021 07:31 PM2021-09-01T19:31:09+5:302021-09-01T19:34:45+5:30

BAN vs NZ 1st T20I Bangladesh bundle out New Zealand joint-lowest total 60 runs against Sri Lanka  | BAN vs NZ: न्यूजीलैंड 60 रन पर ढेर, दो बल्लेबाज दोहरे अंक पर पहुंचे, मात्र  3 चौके मारे, बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया

केवल कप्तान लाथम (18) और हेनरी निकोल्स (18) ने दोहरे अंकों के स्कोर बना पाए।

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश ने T20I में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। ढाका में सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को केवल 60 रन पर समेट दिया। टॉम लैथम की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

BAN vs NZ 1st T20I: बांग्लादेश ने पहला टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 60 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 62 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड को दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे। बांग्लादेश ने T20I में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। बुधवार को ढाका में सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को केवल 60 रन पर समेट दिया। टॉम लैथम की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

कीवी टीम को अंततः 16.5 ओवर में केवल 60 रन पर आउट कर दिया। केवल कप्तान लाथम (18) और हेनरी निकोल्स (18) ने दोहरे अंकों के स्कोर बना पाए। मुस्तफिजुर रहमान ने अपने 2.5 ओवर में 13 रन देते हुए तीन रन दिए। मोहम्मद सैफुद्दीन, शाकिब अल हसन और नसुम अहमद ने दो-दो विकेट लिए जबकि महेदी हसन ने एक विकेट अपने नाम किया। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ चैटोग्राम में सिर्फ 60 रन बनाए थे।

बांग्लादेश ने अगस्त में पांचवें और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों पर हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली थी। लैथम और हेनरी निकोल्स ने पांचवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। 

Open in app