स्टीव स्मिथ के रोने पर बोले रविचंद्रन अश्विन, कहा- दुनिया अब हो जाएगी खुश

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बॉल टैम्परिंग में फंसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का समर्थन किया है।

By सुमित राय | Updated: March 30, 2018 16:33 IST2018-03-30T16:33:53+5:302018-03-30T16:33:53+5:30

Ball Tampering: Ravichandran Ashwin expresses solidarity with Steve Smith and David Warner | स्टीव स्मिथ के रोने पर बोले रविचंद्रन अश्विन, कहा- दुनिया अब हो जाएगी खुश

Ball Tampering: Ravichandran Ashwin expresses solidarity with Steve Smith and David Warner

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बॉल टैम्परिंग में फंसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का समर्थन किया है। बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और फाफ डु प्लेसिस इन खिलाड़ियों का समर्थन कर चुके हैं।

स्मिथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अश्विन ने कहा कि दुनिया सिर्फ आपको रूलाना चाहती है, एक बार आप रो दिए तो वे संतुष्ट हो जाएंगे और इसके बाद खुश रहेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इस गेंद से छेड़छाड़ वाले मुद्दे को भूलकर आगे बढ़ेंगे।

अश्विन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'दुनिया सिर्फ आपको रोते हुए देखना चाहती है, एक बार आप रो दिए तो वे संतुष्ट हो जाते हैं और फिर खुश रहते हैं। हमदर्दी केवल शब्द ही नहीं है, अब भी लोगों में यह सहानुभूति है। भगवान @stevesmith49 और बैनक्रोफ्ट को इससे बाहर निकलने की ताकत दे।


अश्विन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा 'और @davidwarner31 को भी इससे बाहर निकलने के लिए ताकत की जरूरत होगी, उम्मीद करता हूं कि उनका खिलाड़ी संघ उन्हें यह समर्थन मुहैया कराएगा।


इससे पहले गंभीर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त करने की जरूरत है, लेकिन लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिबंध कुछ कड़े हैं। क्या @stevesmith49 और @davidwarner31 को वेतन बढ़ाने के मामले में बगावत का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि   @stevesmith49 के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए दुख है। उम्मीद करता हूं कि मीडिया और ऑस्ट्रेलिया की जनता उनके खिलाफ आक्रामक नहीं होगी क्योंकि परिवार आसान निशाना होते हैं।

रोहित शर्मा ने किया स्मिथ को सपोर्ट

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, 'स्टीव स्मिथ को जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर जिस तरह से ट्रीट किया गया वह बिलकुल भी अच्छा नहीं था और सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस तरह से स्मिथ भावुक हुए वह मेरे दिमाग में घूम रहा है। खेल की भावना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें कोई इनकार नहीं करता। स्मिथ ने एक गलती की और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। मेरा यहां बैठकर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाना अनुचित होगा, लेकिन स्मिथ महान खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि ये विवाद उन्हें परिभाषित करता है।'

सचिन ने की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को समय देने की मांग

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, उन्हें अपने किए पर पछतावा है और उन्हें इसके नतीजों के साथ रहना होगा। उनके परिवार के बारे में सोचें, क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को भी यह झेलना होगा। अब समय आ गया है कि हम पीछे हटें और उन्हें थोड़ा समय दें।

क्या है बॉल टैम्परिंग का पूरा विवाद

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बैनक्रॉफ्ट लंच के बाद के सत्र में पैंट की पॉकेट से पीले रंग का टेप गेंद पर रगड़ते हुए कैमरे में पकड़े गए। गेंद को रगड़ने के बाद उन्होंने उस टेप को पॉकेट में छिपा लिया और फिर बार-बार स्क्रिन पर चले रिप्ले के बाद चुपके से उसे पैंट के अंदर छिपाने की कोशिश की। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती स्वीकार की। साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने भी माना कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने यह योजना बनाई थी और बतौर कप्तान वह भी इसमें शामिल थे।  

स्मिथ ने गंवाई कप्तानी और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तानी

विवाद के तूल पकड़ने और फिर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सख्त रवैये के बाद स्टीव स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग मामले के अगले दिन कप्तानी और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, स्मिथ और वॉर्नर केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन उसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने जांच में इन खिलाड़ियों को दोषी पाया और स्टीव स्मिथ व डेविड वॉर्नर का एक साल के लिए बैन किया गया। वहीं सलामी बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया। (एजेंसी से इनपुट)

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app