गप्टिल का शतक बेकार, ऑस्ट्रलिया ने टी20 का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए दी न्यूजीलैंड को मात

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 244 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दी 5 विकेट से मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 16, 2018 03:19 PM2018-02-16T15:19:47+5:302018-02-16T15:27:12+5:30

Australia beat New Zealand by 5 wickets, registers biggest successful run chase in T20 history | गप्टिल का शतक बेकार, ऑस्ट्रलिया ने टी20 का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए दी न्यूजीलैंड को मात

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को गुरुवार को ऑकलैंड में खेले गए टी20 मैच में 6 विकेट से हराते हुए टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 244 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर 245 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डि आर्की शॉर्ट ने सबसे अधिक 76 रन और डेविड वॉर्नर ने 59 रन की पारी खेली। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था जिसने 11 जनवरी 2015 को दक्षिण अफ्रीका को 236 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए हराया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने साथ ही दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम का टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम था जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त 2016 में 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 244 रन बनाए थे।

जीत के लिए मिले 244 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को डि आर्की शॉर्ट (76) और वॉर्नर (59) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में ही 121 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बाद निचले क्रम पर मैक्सेवल ने 31 और एरॉन फिंच ने 36 रन की नाबाद पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 गेंदें बाकी रहते ही टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिला दी। (यह भी पढ़ें: मार्टिन गप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों में ठोक डाले 105 रन, रचा टी20 में नया इतिहास)

गप्टिल के रिकॉर्ड शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर

टी20 ट्राई सीरीज के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया जो टी20 में उसका सबसे बड़ा स्कोर है। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 54 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 105 रन और कोलिन मुनरो ने 33 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 10.4 ओवरों में 132 रन जोड़ दिए। गप्टिल और मुनरो की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 243 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। 

अपनी इस पारी के दौरान गप्टिल ने 49 गेंदों में शतक जड़ते हुए न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। गप्टिल ने इन दोनों ही रिकॉर्डों में हमवतन ब्रैंडन मैकलम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 2140 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं और मैकमल ने 50 गेंदों में टी20 शतक जड़ा था। गप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा शतक जड़ा और ब्रैंडन मैकलम, क्रिस गेल, इविन लुइस, रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सेवल के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Open in app