Asia Cup 2022: राशिद की फिरकी, पीछे छूटे साउदी, टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानें पहले स्थान पर कौन...

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने ग्रुप बी मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण में जगह बनाने वाली पहली टीम है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 1, 2022 10:13 PM2022-09-01T22:13:47+5:302022-09-01T22:14:55+5:30

Asia Cup 2022 Rashid Khan Surpasses Tim Southee Become 2nd-highest Wicket-taker in T20Is Shakib al Hasan number one 122 wickets | Asia Cup 2022: राशिद की फिरकी, पीछे छूटे साउदी, टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानें पहले स्थान पर कौन...

राशिद ने 22 रन देकर तीन विकेट निकाले।

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने तीन विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की।नजीबुल्लाह ने मोसादेक हुसैन पर छक्का जड़कर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।मुजीब ने 16, जबकि राशिद ने 22 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान के स्पिन सनसनी राशिद खान ने एक और कमाल कर दिया। टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया। राशिद खान की फिरकी के जादू बांग्लादेश के खिलाफ देखने को मिला। राशिद ने 22 रन देकर तीन विकेट निकाले।

राशिद खान ने विकेटों की संख्या 115 कर ली है। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। 115 विकेट के साथ, राशिद ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 114 विकेट हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से पीछे हैं। जिनके नाम 122 विकेट हैं। 

2015 में पदार्पण करने के बाद राशिद अफगानिस्तान क्रिकेट के सुपरस्टार के रूप में उभरे हैं। वह केवल 53 T20I में उपलब्धि हासिल करते हुए सबसे तेज 100 T20I विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे। उनके नाम टी20 क्रिकेट में एक स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

T20I में सर्वाधिक विकेट:

शाकिब अल हसन - 99 मैचों में 122विकेट

राशिद खान - 68 मैचों में 115 विकेट

टिम साउदी - 95 मैचों में 114 विकेट

लसिथ मलिंगा - 84 मैचों में 107 विकेट

ईश सोढ़ी - 76 मैचों में 99 विकेट।

Open in app