एशिया कप: रोहित शर्मा ने इन दो खिलाड़ियों की वापसी पर जताई खुशी, कहा- 'थोड़ा नर्वस भी हूं'

भारत एशिया कप-2018 में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार (18 सितंबर) से कर रहा है।

By विनीत कुमार | Published: September 17, 2018 05:31 PM2018-09-17T17:31:27+5:302018-09-17T17:31:27+5:30

asia cup 2018 rohit sharma feels happy on comeback of ambati rayudu and kedar jadhav | एशिया कप: रोहित शर्मा ने इन दो खिलाड़ियों की वापसी पर जताई खुशी, कहा- 'थोड़ा नर्वस भी हूं'

रोहित शर्मा (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 सितंबर: एशिया कप-2018 में टीम इंडिया का अभियान शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने अंबाती रायुडू और केदार जाधव की वापसी पर खुशी जताई है। रोहित शर्मा ने कहा कि रायुडू और जाधव दोनों खिलाड़ी टीम के लिए बहुत महत्वरपूर्ण है और इनकी वापसी से वे खुश हैं। साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि वे थोड़े नर्वस तो हैं लेकिन साथ ही एशिया कप में टीम का नेतृत्व करने को लेकर काफी उत्साहित भी हैं।

भारत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जारी एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार (18 सितंबर) से कर रहा है। भारत ग्रुप-ए में है और उसे पहला मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में 19 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी, जिस पर पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें हैं।


हॉन्ग और पाकिस्तान इस एशिया कप में रविवार को भिड़ चुके हैं। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 8 विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था। हॉन्ग कॉन्ग 2008 के बाद पहली बार एशिया कप खेल रहा है। भारत और पाकिस्तान इस बार एशिया कप ट्रॉफी के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया में वापसी करने वाले रायुडू ने रविवार को कहा था कि भारत विराट कोहली के बिना भी एशिया कप जीत सकता है। कोहली इस टूर्नामेंट में नहीं हैं और उन्हें आराम दिया गया है।

धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2018 में रायुडू बहुत कामयाब रहे थे और वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 602 रन बनाते हुए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनका चयन इंग्लैंड दौरे के लिए भी हुआ था लेकिन वे यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके थे।

अंबाती रायुडू ने 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.23 की औसत से 1055 रन बनाए हैं। वहीं केदार जाधव ने 40 वनडे मैचों में 39 की औसत से 798 रन बनाए हैं। दोनों के नाम इंटरनेशनल वनडे में दो-दो शतक हैं।

Open in app