अर्जुन रणतुंगा ने कहा- श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक फैला है भ्रष्टाचार, आईसीसी पर भी भड़के

रणतुंगा ने कहा कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार डॉक्यूमेंट्री में किये गये दावों से कहीं ज्यादा बड़े स्तर पर मौजूद है।

By भाषा | Updated: May 30, 2018 18:53 IST2018-05-30T18:40:04+5:302018-05-30T18:53:48+5:30

arjuna ranatunga says corruption in sri lanka goes right to top accuses icc also | अर्जुन रणतुंगा ने कहा- श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक फैला है भ्रष्टाचार, आईसीसी पर भी भड़के

Arjuna Ranatunga

कोलंबो, 30 मई: वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि श्रीलंका में भ्रष्टाचार ‘शीर्ष पद तक फैला है’ और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर मैच फिक्सिंग रोकने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया। 

रणतुंगा अभी श्रीलंका सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में क्रिकेट में भ्रष्टाचार अल-जजीरा द्वारा रविवार को दिखाये गये डॉक्यूमेंट्री में किये गये दावों से कहीं ज्यादा बड़े स्तर पर मौजूद है। रणतुंगा ने कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'लेकिन यह लंबे समय से चल रहा होगा।' 

उन्होंने कहा, 'यह ऐसी चीज है जो श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक फैली है। यह तो बड़े तालाब में छोटी मछली की तरह है। हमेशा की तरह बड़ी मछली बच जायेगी।' (और पढ़ें- इंटरनेशनल मैचों के लिए तैयार हुआ भारत का यह स्टेडियम, विदेशी टीम ने बनाया अपना होम ग्राउंड)

इस वृतचित्र में आरोप लगाया गया है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी और मैदानकर्मी पिच से छेड़छाड़ के षड्यंत्र में शामिल थे तथा भारत और इंग्लैंड तथा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के दौरान स्पाट फिक्सिंग की गयी थी।  रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट के खिलाफ पिछली शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से बहुत निराश हूं।' 

वह बीते समय में भी श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला पर जुआ खेलने में शामिल होने के लिये आईसीसी नियमों का उल्लघंन करने का आरोप लगा चुके हैं। हालांकि इस राजनेता और व्यवसायी ने इन आरोपों से इनकार किया था। रणतुंगा ने पत्रकारों से कहा, 'अगर वे यह नहीं देख सकते कि श्रीलंका में क्या हो रहा है तो उन्हें इस भ्रष्टाचार रोधी इकाई में शामिल नहीं होना चाहिए।' (और पढ़ें- वीडियो: IPL ट्रॉफी जीतकर रांची पहुंचे धोनी, फिर साक्षी ने ऐसे कराई फैंस को घर की सैर)

Open in app