Afghanistan vs Bangladesh 2023: अफगानिस्तान और बांग्लादेश में टक्कर, एकमात्र टेस्ट 14 जून से, जानें दोनों टीम के बारे में

Afghanistan vs Bangladesh 2023: अफगानिस्तान 19 जून को भारत के लिए प्रस्थान करेगा और सीरीज में बचे मैच को पूरा करने के लिए 1 जुलाई को लौटेगा, जिसमें 17 जुलाई तक चलने वाले तीन वनडे और दो टी20 शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 17, 2023 02:03 PM2023-05-17T14:03:33+5:302023-05-17T14:05:06+5:30

Afghanistan's one-off Test against Bangladesh to be played from June 14-18 three ODIs and two T20Is running until July 17 | Afghanistan vs Bangladesh 2023: अफगानिस्तान और बांग्लादेश में टक्कर, एकमात्र टेस्ट 14 जून से, जानें दोनों टीम के बारे में

14 से 18 जून तक राजधानी में टेस्ट खेला जाएगा। (file photo)

googleNewsNext
Highlights14 से 18 जून तक राजधानी में टेस्ट खेला जाएगा। 14 और 16 जुलाई को खेले जाने वाले दो टी20 मैच खेलने के लिए सिलहट जाएंगी।50 ओवर के मैच चटोग्राम में क्रमश: 5, 8 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे।

Afghanistan vs Bangladesh 2023: अफगानिस्तान बांग्लादेश के अपने आगामी दौरे की शुरुआत ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट के साथ करेगा। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, मेहमान टीम 10 जून को बांग्लादेश जाएगी। 14 से 18 जून तक राजधानी में टेस्ट खेला जाएगा। 

अफगानिस्तान 19 जून को भारत के लिए प्रस्थान करेगा और सीरीज में बचे मैच को पूरा करने के लिए 1 जुलाई को लौटेगा, जिसमें 17 जुलाई तक चलने वाले तीन वनडे और दो टी20 शामिल हैं। 50 ओवर के मैच चटोग्राम में क्रमश: 5, 8 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे। बाद में दोनों टीमें 14 और 16 जुलाई को खेले जाने वाले दो टी20 मैच खेलने के लिए सिलहट जाएंगी।

इस बीच, आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली बांग्लादेश की अधिकांश टीम स्वदेश लौट आई है, जबकि कुछ प्रमुख क्रिकेटर ब्रेक के लिए वापस आ गए हैं। बीसीबी के अधिकारियों ने क्रिकबज को बताया कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए शिविर 25 या 26 मई से शुरू होने की उम्मीद है। 

अफगानिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज रहमान को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय टीम में जगह दी

अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में 21 वर्षीय तेज गेंदबाज अब्दुल रहमान को जगह दी है। अफगानिस्तान इस साल होने वाले विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जबकि श्रीलंका को क्वालीफायर से गुजरना होगा।

 जहां वह शीर्ष दो में जगह बनाकर भारत में होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेगा। पिछले साल नवंबर में श्रीलंका दौरे पर गई अफगानिस्तान टीम में शामिल शाहीदुल्लाह कमाल, यामिन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर और गुलबदिन नैब को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में राशिद खान, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज और नूर अहमद जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है। तीन एकदिवसीय मुकाबले हंबनटोटा में दो, चार और सात जून को खेले जाएंगे। अफगानिस्तान ने विश्व कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की योजना बनाई है। सितंबर में एशिया कप भी खेला जाना है जिसमें अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी। 

Open in app