बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहने पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने दी सफाई, बताया क्यों कहा था ऐसा

Abdul Razzaq: पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहने पर सफाई देते हुए इसकी वजह बताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 2, 2020 12:11 PM2020-05-02T12:11:54+5:302020-05-02T12:30:45+5:30

Abdul Razzaq clears air on calling Jasprit Bumrah a ‘baby bowler’ | बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहने पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने दी सफाई, बताया क्यों कहा था ऐसा

जसप्रीत बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहने के बयान पर अब्दुल रज्जाक ने दी सफाई

googleNewsNext
Highlightsमैं बस मैं बुमराह की तुलना मैक्ग्रा, अकरम, एम्ब्रोस और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों से कर रहा था: रज्जाकआप वर्तमान तेज गेंदबाजों की पीढ़ी का सामना करते हुए वैसा दबाव नहीं महसूस करते: रज्जाक

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक अपने विवादितों बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। पिछले साल उन्होंने अपने जमाने के तेज गेंदबाजों से तुलना करते हुए जसप्रीत बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया था।

बुमराह वर्तमान में तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और रज्जाक का मानना है कि ये भारतीय तेज एक विश्वस्तरीय गेंदबाज बनने की ओर अग्रसर है। 

रज्जाक ने दी बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहने पर सफाई

रज्जाक ने कहा कि बुमराह को लेकर दिए गए उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया, हालांकि वह अब भी अपनी उस बात पर कायम हैं कि उनके खेलने के दिनों में गेंदबाजी का स्तर कहीं बेहतर था।

रज्जाक ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे मन में बुमराह के खिलाफ कुछ नहीं है, मैं बस उनकी तुलना ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस, शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों से कर रहा था। जिनका सामना करना कहीं अधिक मुश्किल होता। मेरे कमेंट का गलत मतलब निकाला गया।'

रज्जाक ने कहा, 'वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज बनने की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन हमारे समय में, गेंदबाज ज्यादा क्षमता के थे। इस पर ज्यादा लोग सवाल नहीं उठा सकते।' साथ ही उनका मानना है कि वर्तमान में क्रिकेट के स्तर में गिरावट आई है और उन्होंने इसके लिए टी20 क्रिकेट के ओवरडोज को जिम्मेदार ठहराया।

रज्जाक ने कहा, 'आप वर्तमान तेज गेंदबाजों की पीढ़ी का सामना करते हुए वैसा दबाव नहीं महसूस करते, कुल मिलाकर दुनिया के क्रिकेट का ये बुरा दौर है। हम वैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी नहीं पैदा कर रहे हैं, जैसा हम 10-15 साल पहले करते थे।'

रज्जाक ने कहा, आपके पास एक ही टीम में तेंदुलकर, जहीर, सहवाग, गांगुली थे। वे मेरी टीम में भी जगह बना लेते। शायद ज्यादा टी20 क्रिकेट इस गिरावट के लिए जिम्मेदार है।

रज्जाक ने साथ ही कहा कि हार्दिक पंड्या महान ऑलराउंडर कपिल देव के आसपास भी नहीं हैं और इस युवा खिलाड़ी को सफलता के लिए और मेहनत करने की जरूरत है। 

Open in app