छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023ः कांग्रेस में बड़ा बदलाव, टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया, जानें सीएम ने ट्वीट कर क्या कहा...

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 28, 2023 10:10 PM2023-06-28T22:10:54+5:302023-06-28T22:20:41+5:30

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं।

TS Singh Deo appointed Deputy Chief Minister of Chhattisgarh Government CM Bhupesh Baghel tweets Congratulations and best wishes | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023ः कांग्रेस में बड़ा बदलाव, टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया, जानें सीएम ने ट्वीट कर क्या कहा...

photo-ani

Highlights टीएस सिंह देव को राज्य का नया उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। प्रभारी कुमारी शैलजा और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल शामिल हुए।छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

नई दिल्लीः कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (2023) इस साल होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बुधवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव को नया उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी। कहा कि "बधाई और शुभकामनाएं...।" कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में सिंह देव को उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य में 2018 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद से सिंह देव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच मतभेद चल रहे हैं।

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा राज्य के लिए पार्टी की प्रभारी कुमारी शैलजा और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए खड़गे ने कहा कि पार्टी के सदस्य छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करेंगे। खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है। छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।’’ बैठक के दौरान कांग्रेस की आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव सहित कई मंत्री भी बैठक में मौजूद थे।

बैठक के बाद बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘नवा छत्तीसगढ़ के मॉडल से जनता के जीवन में आ रहे बदलाव एवं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम चर्चा हुई।’’ इसके साथ ही उन्होंने ‘हैं तैयार हम’ का हैशटैग भी इस्तेमाल किया।

Web Title: TS Singh Deo appointed Deputy Chief Minister of Chhattisgarh Government CM Bhupesh Baghel tweets Congratulations and best wishes

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे