लाइव न्यूज़ :

"कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए इस देश का विरोध कर रही है", डिप्टी सीएम अरुण साव का हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 25, 2023 07:13 IST

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते सबसे पुरानी पार्टी और अन्य विपक्षी दल देश का भी विरोध करने से नहीं कतरा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देछत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विरोध करते हुए कांग्रेस देश का विरोध कर रही हैपूरा देश कांग्रेस की हरकतें देख रहा है, जनता आने वाले समय में उन्हें सबक सिखाएगी

रायपुर:छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते सबसे पुरानी पार्टी और अन्य विपक्षी दल देश का भी विरोध करने से नहीं कतरा रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीते शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की। इसके अवाला उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से भी मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मुलाकात के बाद राजधानी रायपुर में कांग्रेस पर हमला करते कहा, "कांग्रेस इस देश में धीरे-धीरे अप्रासंगिक होती जा रही है। मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस और विपक्षी दल देश का विरोध करने से भी नहीं बाज आ रहा हैं। पूरा देश उनकी हरकतें देख रहा है, इसलिए आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।"

इसके साथ ही अरुण साव ने यह भी कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई में एनडीए की शानदार जीत होगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे औऱ छत्तीसगढ़ में भाजपा लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतेगी।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए काम करेगी और विकास के नये प्रतिमान स्थापित किये जाएंगे।

डिप्टी सीएम साव ने कहा, "सरकार गठन के बाद हम पहली बार दिल्ली गये। जहां हमने देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ रेल मंत्री से भी मुलाकात की है। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी लेकिन इस दौरान कई लोगों से मुलाकात हुई और राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार के सहयोग से हम छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए काम करेंगे और इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा होने वाला है।''

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि पिछले 5 साल से छत्तीसगढ़ में विकास ठप है।

उन्होंने कहा, "सीएम पद की शपथ लेने के बाद हम पहली बार यहां आए हैं। हमने प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री से मुलाकात की। सभी ने हमारा मार्गदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ में पिछले 5 वर्षों से विकास कार्य ठप हैं लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बनी है। जनता ने भाजपा को विजयी बनाया है और अब सभी रुके हुए विकास कार्य तेजी से पूरे होंगे।''

टॅग्स :BJPछत्तीसगढ़Chhattisgarhनरेंद्र मोदीविष्णु देव सायVishnudev Sai
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

छत्तीसगढ अधिक खबरें

छत्तीसगढ'पंडवानी एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ को विश्व में मिली पहचान': मुख्यमंत्री साय

छत्तीसगढChhattisgarh: 5 नवम्बर को नवा रायपुर में दिखेगी वायुसेना की शौर्यगाथा, रजत जयंती महोत्सव के दौरान होगा ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’

छत्तीसगढ'लघु वनोपजों से आत्मनिर्भरता की राह', मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तय किया हरित विकास का रोडमैप

छत्तीसगढChhattisgarh: 'अपराधियों में हो कानून का भय और जनता में हो सुरक्षा का अहसास' — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढहमारी सरकार सुशासन और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय