Chattisgarh Elections 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे, भतीजे विजय बघेल दे रही कड़ी टक्कर- रुझान

By आकाश चौरसिया | Updated: December 3, 2023 09:23 IST2023-12-03T08:54:21+5:302023-12-03T09:23:41+5:30

छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल अपनी विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। यह बात शुरुआती रुझानें में सामने आ रही है। दूसरी तरफ पाटन विधानसभा सीट से उन्हीं के भतीजा विजय बघेल भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं।

Chattisgarh Elections 2023 Chief Minister Bhupesh Baghel behind nephew Vij Baghel giving tough competition | Chattisgarh Elections 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे, भतीजे विजय बघेल दे रही कड़ी टक्कर- रुझान

फाइल फोटो

Highlightsसीएम भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं- रुझानउनके सामने भतीजे विजय बघेल चुनाव लड़ रहे हैंविजय भाजपा से दे रहे हैं कड़ी टक्कर

Chattisgarh Elections 2023: पाटन विधानसभा से चाचा और भतीजा आमने-सामने हैं, जहां कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल ताल ठोक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके भतीजे विजय बघेल भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, शुरुआती रुझानों में भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं। 

पाटन निर्वाचन क्षेत्र को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है क्योंकि इस निर्वाचन क्षेत्र से 2013 के साथ-साथ 2018 के विधानसभा चुनावों में भी भूपेश बघेल ने जीत हासिल की थी। 2013 में, बघेल ने 68,185 वोट और 47.5 प्रतिशत वोट प्रतिशत हासिल करके निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी।

2018 में उनके वोट और जीत प्रतिशत में वृद्धि हुई है। भूपेश बघेल ने 84,352 वोट और 51.9 प्रतिशत की बढ़ी हुए वोट, प्रतिशत हासिल करके जीत हासिल करके कांग्रेस पार्टी का गढ़ बरकरार रखा। पाटन में सड़कों के चौड़ीकरण, पाटन के कुम्हारी में बंदे तरिया के निर्माण के लिए भूपेश बघेल जाने जाते हैं। उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान निर्मित सर्किट हाउस का भी पुनरुद्धार किया।

भूपेश के भाई विजय बघेल, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा सांसद हैं, 2008 में कांग्रेस के गढ़ में ही जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे। 2008 में, विजय बघेल ने इस निर्वाचन क्षेत्र में 59,000 वोट और 48 प्रतिशत वोट प्रतिशत हासिल करके जीत हासिल की थी। इस चुनाव में भूपेश बघेल अपने रिश्तेदार से करीब 8 हजार वोटों से हार गये। उनका लोकसभा क्षेत्र दुर्ग है। 

Web Title: Chattisgarh Elections 2023 Chief Minister Bhupesh Baghel behind nephew Vij Baghel giving tough competition

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे