Assembly Elections 2023: "अगर सबसे बड़े झूठे को खोजा जाए तो मोदी जी का चेहरा सामने आता है" भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर 'गाली' देने का आरोप लगाते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 14, 2023 02:21 PM2023-11-14T14:21:58+5:302023-11-14T14:25:17+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अगर सबसे बड़े झूठे की तलाश होगी तो पीएम मोदी का नाम आएगा।

Assembly Elections 2023: "If the biggest liar is searched, Modi ji's face comes forward" Bhupesh Baghel said while accusing PM Modi of 'abusing' | Assembly Elections 2023: "अगर सबसे बड़े झूठे को खोजा जाए तो मोदी जी का चेहरा सामने आता है" भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर 'गाली' देने का आरोप लगाते हुए कहा

फाइल फोटो

Highlightsछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया सीधा हमला उन्होंने कहा कि अगर सबसे बड़े झूठे की तलाश होगी तो पीएम मोदी का नाम आएगाछत्तीसगढ़ के लोग जानते हैं कि पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं, वह सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा है कि पीएम मोदी जिम्मेदारी के सिंहासन पर बैठे हैं, इसलिए वो भाग नहीं सकते हैं। उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना ही होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और मुझे गालियां दे रहे हैं, मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मैं भी ओबीसी से आता हूं। जबकि पीएम मोदी ने तो गुजरात के सीएम रहते हुए वहां के आरक्षण नियमों में संशोधन किया और उस कारण वो ओबीसी में आ गए। आप बैठे हैं जिम्मेदारी के सिंहासन पर हैं और सवालों का जवाब देना होगा। आप जाति जनगणना क्यों नहीं करते? आप किस बात से डरते हैं? जब आलोचना होती है तो वह पीएम पद को लेकर होती है, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं।''

सीएम बघेल ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सबसे बड़े झूठे की तलाश होगी तो पीएम मोदी का नाम आएगा।

उन्होंने कहा, "अगर आप सबसे बड़े झूठे को खोजते हैं तो पीएम मोदी का चेहरा सामने आता है। यह सब 17 नवंबर तक चलेगा। इसका आनंद लेना चाहिए। जब ​​आप लड़ नहीं सकते तो आप ईडी को सामने रख देते हैं। साजिश करने वाले इसके अलावा भला और क्या कर सकते हैं?"

कांग्रेस नेता बघेल ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं छत्तीसगढ़ से चावल खरीदता हूं और लोग जानते हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं। यह सिर्फ जुमलेबाजी है।''

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच उठे महादेव ऐप विवाद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने महादेव ऐप से डील की है और इसी का नतीजा है कि कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सीएम बघेल ने कहा, ''हमने महादेव के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन बीजेपी अपने राज्यों में ऐसा नहीं कर सकी। हमने आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया, उन्हें गिरफ्तार करना आपकी जिम्मेदारी है। महादेव ऐप अभी भी बंद नहीं हुआ है।''

भूपेश बघेल ने सूबे में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कहा कि यहां पर लोग कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर भरोसा करते हैं।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने जिन योजनाओं पर काम किया है, उन पर लोगों को भरोसा है। चूंकि मैं मुख्यमंत्री हूं, इसलिए चुनाव मेरे चेहरे को सामने रखकर लड़ा जा रहा है। चाहे वह कृषि क्षेत्र हो, स्वास्थ्य, शिक्षा या संस्कृति, हमने सभी क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।"

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण की 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान संपन्न होगा, वहीं शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Web Title: Assembly Elections 2023: "If the biggest liar is searched, Modi ji's face comes forward" Bhupesh Baghel said while accusing PM Modi of 'abusing'

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे