जायडस कैडिला ने कोविड-19 के इलाज के लिए आईएनडी आवेदन किया

By भाषा | Updated: November 3, 2020 16:41 IST2020-11-03T16:41:42+5:302020-11-03T16:41:42+5:30

Zydus Cadila applied IND for treatment of Kovid-19 | जायडस कैडिला ने कोविड-19 के इलाज के लिए आईएनडी आवेदन किया

जायडस कैडिला ने कोविड-19 के इलाज के लिए आईएनडी आवेदन किया

नयी दिल्ली, तीन नवंबर दवा कंपनी जायडस कैडिला ने कोविड-19 के गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों के इलाज में अपनी नयी दवा ‘कैंडिडेट’ जेडवाईआईएल1 की परीक्ष के तौर पर उपयोग करने के लिए मंजूरी मांगी है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीके और थैरेपी की अपनी पहल के बाद अब वह लक्षित इलाज के लिए अत्याधुनिक शोध पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’’

जायडस कैडिला ने कहा कि जेडवाईआईएल1 कई तरह की सूजन से जुड़ी बीमारियों और मौजूदा कोविड-19 महामारी तथा पुराने रोगों के इलाज की जरूरतों को पूरा करेगी।

कंपनी ने कहा कि उसने आईएनडी से संबंधित सभी अध्ययन पूरे करने के बाद आईएनडी आवेदन किया किया है।

Web Title: Zydus Cadila applied IND for treatment of Kovid-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे